Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.
बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद पड़ोसी मुल्क में उथल-पुथल अब भी जारी है. अब मुस्लिम बहुल देश में मुद्रा संकट पैदा हो गया है. बांग्लादेश के केंद्रीय बैंक को मोहम्मद यूनुस की अगुआई वाली अंतरिम सरकार के एक फैसले से तगड़ा झटका लगा है.
Written By Anurag Mishra|Last Updated: Apr 29, 2025, 10:12 AM IST
बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद पड़ोसी मुल्क में उथल-पुथल अब भी जारी है. अब मुस्लिम बहुल देश में मुद्रा संकट पैदा हो गया है. बांग्लादेश के केंद्रीय बैंक को मोहम्मद यूनुस की अगुआई वाली अंतरिम सरकार के एक फैसले से तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, यूनुस सरकार ने पहले से प्रिंटेड नोट जारी नहीं करने का निर्देश दिया था. इससे सेंट्रल बैंक को जबर्दस्त वित्तीय नुकसान हुआ. इससे शेख मुजीबुर्रहमान की तस्वीर वाले करीब 15,000 करोड़ टका के कागजी नोट बेकार हो गए हैं. माना जा रहा है कि यह फैसला बंगबंधु की छवि को जनता के दिमाग से साफ करने की मंशा से लिया गया है.