Last Updated:August 01, 2025, 12:12 IST
F-35 Fighter Jet: डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय निर्यात पर 25% टैरिफ लगाने के बाद भारत ने अमेरिकी F-35 लड़ाकू विमानों की खरीद रद्द कर दी है. भारत अब घरेलू रक्षा उपकरणों पर अधिक ध्यान देगा.

हाइलाइट्स
भारत ने अमेरिकी F-35 जेट डील रद्द की.ट्रंप के 25% टैरिफ के बाद लिया फैसला.भारत अब घरेलू रक्षा उपकरणों पर ध्यान देगा.F-35 Fighter Jet: टैरिफ-टैरिफ रटने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है. भारत ने ब्रम्होस मिसाइल वाले भारत ने अमेरिका को तगड़ा झटका दिया है. टैरिफ के चक्कर में अमेरिका का एफ-35 फाइटर जेट वाला खेल बिगड़ गया है. दरअसल, डोनाल्ड ने जैसे ही भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया, वैसे ही अमेरिका के हाथ से एक बड़ी डील फिसल गई. जी हां, भारत अब अमेरिका से एफ-35 फाइटर जेट नहीं लेने जा रहा है. रिपोर्ट की मानें तो डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ घोषणा के बाद भारत ने F-35 जेट डील को रद्द कर दिया है.
ब्लूमबर्ग ने मामले से परिचित अधिकारियों के हवाले से कहा कि भारत के अमेरिका से रक्षा उपकरण खरीदने की संभावना नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने अमेरिका को सूचना दे दी है कि वह F-35 स्टेल्थ लड़ाकू विमानों को खरीदने में रुचि नहीं रखता है. डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान भारत को एफ-35 बेचने का प्रस्ताव दिया था. इसके बाद F-35 जेट डील पर बातचीत चल रही थी.
एफ-35 फाइटर जेट क्यों नहीं खरीदेगा भारत?
अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सरकार एफ-35 फाइटर जेट नहीं खरीदना चाहती है. इसके बदले नरेंद्र मोदी सरकार घरेलू स्तर पर रक्षा उपकरणों को संयुक्त रूप से डिजाइन और निर्माण पर केंद्रित साझेदारी में अधिक रुचि रखती है. हालांकि, भारत का यह कदम अपने हित में है. इसका टैरिफ की धमकी से कोई लेना-देना नहीं है. भारत और अमेरिका के बीच किसी तरह की कड़वाहट न आए, इसके विकल्पों पर भारत विचार कर रहा है.
भारत का क्या प्लान?
हालांकि, रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि भारत द्विपक्षीय ट्रेड वार्ताओं को पटरी पर रखने के लिए उत्सुक है. भारत अमेरिका से प्राकृतिक गैस की खरीद बढ़ाने और संचार उपकरण और सोने के आयात को बढ़ाने पर विचार कर रहा है. हालांकि, रिपोर्ट ने साफ कर दिया कि फिलहाल कोई रक्षा खरीद की योजना नहीं बनाई जा रही है. यह साफ हो चुका है भारत एफ-35 को खरीदने को लेकर जरा भी इंट्रेस्टेड नहीं है. ऐसे में अमेरिका को बहुत बड़ा नुकसान होगा. क्योंकि एफ-35 भारत लेता तो अमेरिका को मोटी कमाई होती, जैसे राफेल में फ्रांस को हुई थी.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
August 01, 2025, 12:12 IST