Live now
Last Updated:April 29, 2025, 09:42 IST
India Pakistan Tension Live Updates: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान डरा हुआ है. पाक सेना ने एलओसी पर गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने जवाब दिया.

पाकिस्तान आर्मी ने देर रात एलओसी पर एक बार फिर गोलीबारी की. (प्रतीकात्मक- PTI)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान सरकार डरी हुई है. इसकी बौखलाहट पाकिस्तानी सेना पर भी साफ नजर आ रही है. पाक आर्मी ने लगातार पांचवी बार एलओसी पर गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने भी माकूल जवाब दिया. भारतीय सेना की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि ’28-29 अप्रैल 2025 की दरम्यानी रात पाकिस्तान सेना ने बिना किसी उकसावे के नियंत्रण रेखा (LoC) पर कुपवाड़ा और बारामुला जिलों के सामने वाले इलाकों के साथ-साथ अखनूर सेक्टर में भी छोटे हथियारों से गोलीबारी की. भारतीय सेना ने इस उकसावे का संयमित और प्रभावी तरीके से जवाब दिया.’
उधर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा कि भारत कभी हमला कर सकता है. ऐसे में सेना को पूरी तरह से तैयार रखा गया है. खबरों के मुताबिक ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि पाकिस्तान की सेना ने सरकार को भारतीय हमले की संभावना के बारे में जानकारी दी है, जिसके बाद से पाकिस्तान सतर्क हो गया है.
इससे पहले दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी से मुलाकात में कहा है कि तीनों सेनाएं किसी भी तरह की कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि भारत किसी भी वक्त पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा सैन्य एक्शन ले सकता है.
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट : भारत के हमले का पाकिस्तान को ऐसा डर, पाक आर्मी ने वापस बुला लिए 40 लाख रिटायर्ड फौजी!
भारत-पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट : भारत से जंग की बढ़ती आहट के बीच पाकिस्तानी पत्रकार जावेद चौधरी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तानी सेना ने एक ही रात में 40 लाख रिटायर्ड फौजियों को वापस बुला लिया है.’ पाकिस्तानी पत्रकार के अनुसार पाक सेना पूर्वी सीमा पर तैनात करने के लिए सेवानिवृत्त सैनिकों को वापस बुला रही है.
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट : भारत से जंग की आहट के बीच पाकिस्तान के सपोर्ट में उतरे तुर्की और चीन
भारत-पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट : भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच तुर्की और चीन ने पाकिस्तान का समर्थन किया है. चीन ने जहां पहलगाम आतंकी हमले की ‘निष्पक्ष जांच’ की वकालत की और पाकिस्तान की सुरक्षा चिंताओं को समझने पर जोर दिया, तो वहीं तुर्की ने भारत-पाकिस्तान तनाव को कम करने की अपील की और साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को ‘मजबूत समर्थन’ की बात कही.
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट : पाकिस्तान रक्षा मंत्री को सता रहा भारत के हमले का डर, कहा- पाक सेना पूरी तरह तैयार
India Pakistan Tension Live Updates: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के ऐक्शन से पाकिस्तान सरकार डरी हुई है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा कि भारत कभी हमला कर सकता है, ऐसे में सेना को पूरी तरह से तैयार रखा गया है. ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इन हालात में कुछ कूटनीतिक फैसले लेने होंगे, जो लिए जा रहे हैं. हालांकि बाद में सफाई देते हुए आसिफ ने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया. उन्होंने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान परमाणु हथियार का इस्तेमाल तभी करेगा, जब उसके अस्तित्व पर सीधा खतरा होगा.
India Pakistan Tension Live Updates: मेडिकल वीजा पर आए पाकिस्तानियों को आज छोड़ना होगा भारत
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट : मेडिकल वीजा पर भारत आए पाकिस्तानियों को आज अपने देश लौटना होगा. भारत सरकार ने इलाज के लिए भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को वापस जाने के लिए आज तक का समय दिया है. अगर वीजा की वैधता खत्म होने के बाद भी कोई पाकिस्तानी नागरिक भारत से वापस नहीं जाता है, तो कानून के तहत उस पर कार्रवाई की जाएगी, जिसमें तीन साल जेल की सजा से लेकर तीन लाख के जुर्माने का प्रावधान है.
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट : पाकिस्तान से जारी टेंशन के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सेना के उत्तरी कमांन को मिला नया चीफ
भारत-पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट : पाकिस्तान से जारी टेंशन के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया. लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा को सेना के उत्तरी कमान का नया कमांडर-इन-चीफ बनाया गया. सरकार ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा हाल ही में पहलगाम हमले के बाद सेना प्रमुख के साथ श्रीनगर भी गए थे. नॉर्दन कमांड के अलावा एयरफोर्स को भी नया वाइस चीफ मिलेगा. एयर मार्शल नामदेश्वर तिवारी 30 अप्रैल को नए वाइस चीफ का पद संभालेंगे.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 29, 2025, 07:17 IST