भीषण गर्मी के बीच आंधी-तूफान का अलर्ट, ओले भी पड़ेंगे, लेकिन कहां?

2 days ago

Last Updated:March 28, 2025, 19:16 IST

IMD Thunderstorm Alert: गुजरात में 29 मार्च से अप्रैल के पहले सप्ताह तक मौसम में बदलाव और आंधी-तूफान की संभावना है. 10 अप्रैल तक बारिश और तापमान में वृद्धि होगी. वडोदरा, आणंद, मेहसाणा आदि में लू चलने की संभावना...और पढ़ें

भीषण गर्मी के बीच आंधी-तूफान का अलर्ट, ओले भी पड़ेंगे, लेकिन कहां?

29 मार्च से अप्रैल के पहले सप्ताह तक मौसम में बदलाव आएगा और कुछ इलाकों में बारिश की संभावना रहेगी. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

गुजरात में 29 मार्च से मौसम में बदलाव की संभावना.10 अप्रैल तक गुजरात में बारिश और तापमान में वृद्धि होगी.वडोदरा, आणंद में लू चलने की संभावना.

न्यूज18 गुजराती
IMD Thunderstorm Alert:
देश के कई राज्यों में धीरे-धीरे तापमान बढ़ने लगा है. कई राज्यों में पश्चिम से उत्तर-पश्चिम हवाएं चल रही हैं. भीषण गर्मी के बीच एक राज्य में आंधी-तूफान की भविष्यवाणी की गई है. मौसम वैज्ञानिकों ने भविष्यवाणी की है कि अप्रैल की शुरुआत में गुजरात में मौसम में बदलाव आएगा और आंधी-तूफान की संभावनाएं रहेंगी. ऐसे में आइए देखते हैं मौसम विशेषज्ञ अंबालाल पटेल ने गुजरात के मौसम को लेकर कैसी भविष्यवाणी की है.

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 29 मार्च से अप्रैल के पहले सप्ताह तक मौसम में बदलाव आएगा और कुछ इलाकों में बारिश की संभावना रहेगी. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली नमी के कारण जलवायु में परिवर्तन होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि 10 अप्रैल तक राज्य के मौसम में कई बदलाव हो सकते हैं, बादल छाए रहेंगे और कई हिस्सों में बारिश की संभावना है.

पढ़ें- द‍िल्‍लीवालों को वीकेंड पर बड़ी राहत, आईएमडी ने कर दी भव‍िष्‍यवाणी, बना लें कहीं घूमने का प्‍लान

हालांकि, 24 घंटे बाद अधिकतम तापमान में एक बार फिर दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी और तटीय इलाकों में उमस और गर्म हवाओं के कारण परेशानी का सामना करना पड़ेगा. मौसम विज्ञानी अंबालाल पटेल ने न्यूज 18 गुजराती से बात करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ेगी. 10 अप्रैल तक मध्य गुजरात के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.

गुजरात में यहां चलेगी लू
उन्होंने आगे बताया कि वडोदरा और आणंद के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना रहेगी. मेहसाणा, साबरकांठा, बनासकांठा और डीसा सहित उत्तर गुजरात के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री तक रहने की संभावना है. कच्छ और राजकोट के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा.

Location :

Ahmadabad,Ahmadabad,Gujarat

First Published :

March 28, 2025, 19:16 IST

homenation

भीषण गर्मी के बीच आंधी-तूफान का अलर्ट, ओले भी पड़ेंगे, लेकिन कहां?

Read Full Article at Source