महाकुंभ में कहीं आपकी वजह से जाम तो नहीं लग रहा, भूलकर न करें ये गलती...

3 weeks ago

Last Updated:February 14, 2025, 18:59 IST

Mahakumbh Prayagraj News- महाकुंभ में भले ही अखाड़े और कल्‍पवासी वापस लौट रहे हों, लेकिन लाखों श्रद्धालु रोजाना स्‍नान करने पहुंच रहे हैं. इनमें से कुछेक श्रद्धालुओं की वजह से दूसरे को भी जाम में फंसना पड़ता ...और पढ़ें

महाकुंभ में कहीं आपकी वजह से जाम तो नहीं लग रहा, भूलकर न करें ये गलती...

श्रद्धालु सड़क किनारे कहीं पर भी वाहन पार्क कर रहे हैं, जो जाम का कारण बन रहा है. डीआईजी अजयपाल शर्मा स्‍वयं सड़कों पर उतरकर ट्रैफिक व्‍यवस्‍था देख रहे हैं.

प्रयागराज. महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु स्‍नान कर चुके हैं. पांच अमृत स्‍नान हो चुके हैं, अब केवल एक ही अमृत स्‍नान बचा है. लेकिन इस बीच रोजाना लाखों श्रद्धालु स्‍नान को पहुंच रहे हैं. तमाम ट्रेनों से तो तमाम अपने-अपने वाहनों से प्रयागराज जा रहे हैं. इन्‍हीं श्रद्धालुओं की थोड़ी सी गलती की वजह से शहर में कई बार जाम के हालत बन जाते हैं. जिसमें हजारों श्रद्धालु फंसकर परेशान हो रहे हैं. अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं तो भूलकर यह गलती न करें. हालांकि अखाड़ों और कल्‍पवासियों की वापसी की वजह से शहर में ट्रैफिक बढ़ गया है.

प्रयागराज के डीआईजी अजयपाल शर्मा ने बताया कि माध पूर्णिमा के बाद अखाड़ों और कल्‍पवासियों का वापस जाना शुरू हो गया है. इन अखाड़ों का सामान बहुत होता है, जो वाहनों से जा रहा है. वहीं दूसरी ओर तमाम श्रद्धालु पहले भीड़ की वजह से नहीं आ पाए लेकिन अब आ रहे हैं. वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं की तादात भी खूब है. इन दो वजह से शहर में वाहनों की संख्‍या में इजाफा हो गया है. श्रद्धालुओं को ट्रैफिक में न फंसना पड़े, इसके लिए पुलिस ने बंदोबस्‍त पूरे किए हैं. लेकिन कई कुछेक श्रद्धालुओं की वजह से हजारों श्रद्धालुओं को जाम में फंसना पड़ता है.

ये गलती कर रहे हैं श्रद्धालु

डीआईजी ने बताया कि वाहन चालक निर्धारित पार्किंग में वाहन खड़े नहीं करते हैं, बल्कि सड़क किनारे जहां पर खाली जमीन मिलती है, वहीं पार्क कर देते हैं. मौजूदा समय जाम की एक बड़ी वजह यही है. इसके बाद पुलिस को क्रेन बुलाकर गाड़ी हटवाकर सुरक्षित स्‍थान पर खड़ी करनी पड़ती है. इसमें पुलिस का मैन पॉवर और सामय दोनों बर्बाद होता है. इसलिए उन्‍होंने महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वाहनों के केवल निर्धारित पार्किंग में ही खड़ी करें, जिससे यहां आने वाले अन्‍य श्रद्धालु को जाम में न फंसना पड़े. शहर और संगम क्षेत्र मिलाकर 102 पार्किंग बनी है. इनकी सभी क्षमता करीब छोटे बड़े वाहन मिलाकर करीब 5 लाख है. प्रति पार्किंग की क्षमता 500 से लेकर 7000 वाहन है.

शहर में श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख पार्किंग

. काली-2 पार्किंग-ओल्ला जीटी रोड से अलोपी देवी मंदिर के बगल से बाघम्बरी रोड होते हुए मेला के अस्थाई थाना अलोपी देवी मंदिर के पास स्थित काली-2 पार्किंग में पार्क कर सकते हैं.

. नागावातुकी पार्किंग (बक्शी बांध पार्किंग)- बालसन चौराहे से हासिमपुर पुल से होते हुए नागावासुकी रैम्प से नीचे इस पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क कर सकते हैं.

. बघाड़ा पार्किंग- बालसन चौराहे से श्रद्धालु हासिमपुर पुल से बक्शी बांध उतरकर पानी की टंकी के बगल से नीचे उतरकर इस पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क कर सकेंगे.

. ईसीसी डिग्री कॉलेज पार्किंग व जमुना क्रिश्चियन इंटर कालेज पार्किंग- पुराने शहर से यमुना बैंक रोड से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को इस पार्किंग में पार्क कर सकते हैं.

. आईईआरटी ग्राउण्ड पार्किंग- मम्फोर्डगंज से आने वाले श्रद्धालु मजार चौराहे से आईईआरटी रेलवे ओवर ब्रिज से पार कर इस पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकते हैं.

. सीएमपी डिग्री कॉलेज व केपी ग्राउण्ड पार्किंग- एमजी मार्ग से आने वाले श्रद्धालु सीएमपी डिग्री कॉलेज व केपी ग्राउण्ड पर अपने वाहन पार्क कर सकते हैं.

. गंगेश्वर महादेव पार्किंग- तेलियरगंज, शिवकुटी व गोविन्दपुर से आने वाले श्रद्धालुगण अष्ट्रान चौराहा होते हुये गंगेश्वर मंदिर के बगल स्थित इस पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकते हैं.

. कर्नलगंज इण्टर कॉलेज व मुस्लिम हास्टल ग्राउण्ड पार्किंग- अशोक नगर व कटरा से आने वाले श्रद्धालुगण अपने वाहन इस पार्किंग में पार्क कर सकते हैं.

. प्‍लाट नंबर 17 पार्किंग – जीटी जवाहर चौराहा, हर्षवर्धन चौराहा तथा बांगड़ चौराहा होकर आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन इस पार्किंग में खड़ी कर सकते हैं.

Location :

Allahabad,Uttar Pradesh

First Published :

February 14, 2025, 18:59 IST

homenation

महाकुंभ में कहीं आपकी वजह से जाम तो नहीं लग रहा, भूलकर न करें ये गलती...

Read Full Article at Source