महिला से की ‘खास डिमांड’, इंकार पर मारी गोली, अब सामने आई चौंकाने वाली सच्‍चाई

1 day ago

Last Updated:February 20, 2025, 15:35 IST

Delhi Crime News:‘खास डिमांड’ मांगने से इंकार करने पर 22 वर्षीय युवक इस कदर बौखलाया कि उसने महिला को गोली मार दी. दिल्‍ली के बिंदापुर इलाके में हुई इस वारदात में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ह...और पढ़ें

महिला से की ‘खास डिमांड’, इंकार पर मारी गोली, अब सामने आई चौंकाने वाली सच्‍चाई

हाइलाइट्स

महिला को गोली मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तारमहिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गयाअन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी

Delhi News: महिला ने खास डिमांड मानने से इंकार करने पर युवक इस कदर झल्‍ला गया कि उसने पहले अपने साथियों के साथ मिलकर महिला के घर में जमकर पत्‍थरबाजी की और फिर उसे गोली मार दी. महिला को गंभीर रूप से जख्‍मी हालत में द्वारका स्थिति इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस मामले की सामने आई सच्‍चाई ने सभी को चौंका दिया है.

पुलिस के अनुसार, 9 फरवरी को रा‍त करीब 10:30 बजे बिंदापुर पुलिस स्‍टेशन को गोलीबारी की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही बिंदापुर थाने के एसएचओ दलबल के साथ मौका-ए-वारदात में पहुंच गए. मौका-ए-वारदात में पता चला कि वारदात में गोली से जख्‍मी हुई महिला को इंदिरा गांधी हॉस्टिल में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद, पुलिस की एक टीम हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गई.

महिला की शिनाख्‍त पर दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने वारदात में जख्‍मी हुई महिला की पहचान विद्या के तौर पर की. वहीं, महिला के बयान और शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. लंबी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय आदित्‍य और 53 वर्षीय सुनील कुमार के तौर पर की है. वारदात में शामिल चार अन्‍य आरोपियों की तलाश जारी है.

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वारदात वाले ही दिन आदित्‍य का झगड़ा विद्या के लड़के जीतेंद्र से हुआ था. इस झगड़े के बाद आदित्‍य का परिवार चाहता था कि इस झगड़े के लिए महिला और उसका बेटा जीतेंद्र माफी मांगे. लेकिन, जीतेंद्र और विद्या ने माफी मांगने से इंकार कर दिया. जिसके बौखलाए आदित्‍य और उसके साथियों ने महिला के घर हमला बोल दिया.

अन्‍य आरोपियों की तलाश में जारी है छापेमारी
हमले के समय विद्या मकान के बाहरी हिस्‍से में स्थित कमरे में बैठी हुई थी. आदित्‍य मौके पर पहुंचा और उसने विद्या को गोली मार दी. वहीं, माफी की खास डिमांड पूरी न होने पर गोली मारने की वारदात पुलिस के लिए भी चौंकाने वाली थी. पुलिस ने इस मामले में तैयार अन्‍य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.

First Published :

February 20, 2025, 15:35 IST

homenation

महिला से की ‘खास डिमांड’, इंकार पर मारी गोली, अब सामने आई चौंकाने वाली सच्‍चाई

Read Full Article at Source