मिग 21 से निकली मिसाइल, खत्‍म हुआ भारत का अफसोस, दहशत में आया पाकिस्‍तान

18 hours ago

Last Updated:August 01, 2025, 12:34 IST

When India's MIG-21 & Pakistan's F-104 Fought: 1971 के युद्ध में भारत के MIG-21 फाइटर प्‍लेन ने पाकिस्‍तान के एफ 104 प्‍लेन को मार गिराया था. F-104 वही प्‍लेन था जो पाकिस्‍तान से उसे खैरात में मिला था और उसने इ...और पढ़ें

मिग 21 से निकली मिसाइल, खत्‍म हुआ भारत का अफसोस, दहशत में आया पाकिस्‍तान

हाइलाइट्स

भारत-पाक युद्ध 1971 में हुआ मिग-21 और एफ-104 का सीधा मुकाबला.मुकाबले में क्रैश हुआ पाकिस्‍तान का एफ-106 स्‍टारफाइटर एयरक्राफ्ट.पहले ही मुकाबले में एफ-104 पर मिग-21 ने दर्ज की अपनी पहली जीत.

MIG 21 Ka Safarnama: मिग-21 से निकली एक मिसाइल ने भारत के नौ साल पुराने अफसोस को न केवल खत्‍म कर‍ दिया, बल्कि पाकिस्‍तान को दहशत में ला दिया. जामनगर (गुजरात) के आसमान में हुए इस मुकाबले के नतीजों ने अमेरिका के माथे पर भी पसीना ला दिया. दरअसल, इस मामले की शुरूआत 1962 में हो गई थी, जब अमेरिका ने पाकिस्‍तान को खैरात में एफ-104 स्‍टार फाइटर एयरक्राफ्ट दिए थे. जब भारत ने अमेरिका से यही एफ-104 स्‍टारफाइटर एयरक्राफ्ट खरीदने चाहे, तब अमेरिका ने भारत की इस चाहत को दरकिनार कर दिया था. इसके बाद, भारत ने अपनी वायुसेना के बेड़े में सोवियत संघ (आज का रूस) के मिग-21 को शामिल किया था.

इस घटना के करीब नौ साल बाद भारत और पाकिस्‍तान की सेनाएं एक बार फिर आमने सामने आए, जिसने देखते ही देखते 1971 के भारत-पाकिस्‍तान युद्ध का रूप ले लिया. इस युद्ध में 4 दिसंबर 1971 को पहली बार भारत का मिग-21 और पाकिस्‍तान का एफ-104 मुकाबले के लिए आमने सामने आए थे. दरअसल, ‘ब्लैक आर्चर्स’ के नाम से विख्‍यात भारतीय वायुसेना की 47 स्क्वाड्रन को जामनगर एयरबेस की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था. इस स्क्वाड्रन के मिग-21 सुपरसोनिक फाइटर प्‍लेन दुश्मन के किसी भी मंसूबे को नाकाम करने के लिए आसमान में गश्त कर रहे थे. दूसरी ओर, पाकिस्तान वायुसेना का एक एफ-104 स्टारफाइटर जामनगर एयरबेस पर हमला करने की फिराक में था.

जाम नगर एयरबेस पर हमले की फिराक में था पाक का एफ-104
एफ-104 स्‍टारफाइटर एयरक्राफ्ट को पाकिस्‍तान का अनुभवी विंग कमांडर मिडलकोट उड़ा रहा था. वहीं, भारतीय वायुसेना के मिग-21 की कमान फ्लाइट लेफ्टिनेंट भारत भूषण सोन के हाथों में थी. इसी बीच, भारतीय वायुसेना को खबर मिली कि रात के घने अंधेरे का फायदा उठाते हुए पाकिस्तानी एफ-104 स्‍टारफाइटर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा हैं. खबर मिलते ही ‘ब्लैक आर्चर्स’ स्क्वाड्रन के मिग-21 फाइटर एयरक्राफ्ट हरकत में आ गए. मिग-21 उड़ा रहे फ्लाइट लेफ्टिनेंट भारत भूषण सोन को दुश्मन के एयरक्राफ्ट को इंटरसेप्ट करने का आदेश मिला. सोन ने बिना किसी देरी के अपना एयरक्राफ्ट आसमान में ऊंचाइयों की ओर मोड़ा और दुश्मन की तलाश शुरू कर दी.

एक ही मिसाइल में धरासाई हुआ पाक का गुरूर एफ-104
कुछ ही पलों में, फ्लाइट लेफ्टिनेंट सोन के रडार ने पाकिस्‍तान के फाइटर जेट को खोज निकाला. यह पाकिस्तान वायुसेना का F-104 स्टारफाइटर था, जिसे विंग कमांडर मिडलकोट उड़ा रहा था. एफ-104 उस समय का बेहद तेज गति वाला विमान था, जिसे मार गिराना आसान नहीं था. लेकिन इस बात का फ्लाइट लेफ्टिनेंट सोन पर कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने अपने मिग-21 को दुश्मन के फाइटर जेट के पीछे लगा दिया. फ्लाइट लेफ्टिनेंट सोन ने सही समय का इंतजार किया और अपने मिग-21 से K-13 मिसाइल दागी. यह मिसाइल सीधे F-104 से जा टकराई. एक जोरदार धमाके के साथ पाकिस्तानी एफ-104 आग की लपटों में घिर गया. अन‍ियंत्रित हो चुके F-104 से विंग कमांडर मिडलकोट को इजेक्ट करना पड़ा. वह कच्छ की खाड़ी के ऊपर समुद्र में जा गिरा. बाद में उनकी मृत्यु की पुष्टि हुई.

मिग-21 के सामने नहीं टिक पाया पाकिस्‍तान का एफ-104
यह मिग-21 की F-104 पर पहली पुष्टि की गई जीत थी, जो भारतीय वायुसेना के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बन गया. इस तरह एफ-104 को ना खरीद पाने का अफसोस मिग 21 ने अपने एक ही हमले में खत्‍म कर दिया. साथ ही, एफ-104 को मिली शिकस्‍त ने पाकिस्‍तान को घुटने पर आने के लिए मजबूर कर दिया. वहीं, इस घटना ने अमेरिका के माथे पर भी पसीना ला दिया. आपको बता दें कि जाम नगर के आसमान में हुए इस मुकाबले के लिए फ्लाइट लेफ्टिनेंट भारत भूषण सोन को वीर चक्र से सम्मानित किया था.

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...

और पढ़ें

First Published :

August 01, 2025, 12:34 IST

homenation

मिग 21 से निकली मिसाइल, खत्‍म हुआ भारत का अफसोस, दहशत में आया पाकिस्‍तान

Read Full Article at Source