मोदी-ट्रंप की दोस्‍ती से पाकिस्‍तान में भूचाल, शाहबाज शरीफ की उड़ी नींद

3 weeks ago

Last Updated:February 14, 2025, 17:01 IST

Pakistan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की दोस्‍ती एक बार फिर से दुनिया ने देखी. दूसरी तरफ, आतंकवादियों को पनाह देने वाले पाकिस्‍तान में मोदी-ट्रंप के ज्‍वाइंट स्‍टेटमेंट से खलबली...और पढ़ें

मोदी-ट्रंप की दोस्‍ती से पाकिस्‍तान में भूचाल, शाहबाज शरीफ की उड़ी नींद

मोदी-ट्रंप के साझा बयान ने पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की नींद उड़ा दी है.

हाइलाइट्स

मोदी-ट्रंप के ज्‍वाइंट स्‍टेटमेंट में सीधे तौर पर पाकिस्‍तान का नामपाक को सीधा मैसेज- आतंकवाद के लिए जमीन का इस्‍तेमान न होमुंबई और पठानकोट हमले का जिक्र, पड़ोसी देश में मची खलबली

इस्‍लामाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका में जिस तरह से ग्रांड वेलकम किया गया, उससे दुनियाभर में भारत की बढ़ती साख और प्रभाव का अंदाजा लगाया जा सकता है. पीएम मोदी और अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच ऐसे समय में तकरीबन 4 घंटे तक द्विपक्षीय बैठक हुई, जब वॉशिंगटन के टैरिफ अटैक से पूरी दुनिया सहमी हुई है. मीटिंग के बाद मोदी-ट्रंप की ओर से साझा बयान जारी किया. यह बयान आतंकियों के पनाहगाह पाकिस्‍तान की गाल पर करारा तमाचा है. पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्‍तान को सीधा मैसेज देते हुए अपनी जमीन का इस्‍तेमाल आतंकवाद के लिए न करने की चेतावनी दी है. साथ ही मुंबई और पठानकोट हमलों का भी जिक्र किया गया है और गुनहगारों को सजा दिलाने को कहा गया है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 14, 2025, 17:01 IST

homeworld

मोदी-ट्रंप की दोस्‍ती से पाकिस्‍तान में भूचाल, शाहबाज शरीफ की उड़ी नींद

Read Full Article at Source