Agency:News18Hindi
Last Updated:February 06, 2025, 06:13 IST
Today Weather: देश में लगातार मौसम बदल रहा है. जनवरी के जनवरी तो कभी कड़ाके की ठंड तो कभी शुष्क मौसम के साथ निकल गया, मगर फरवरी के शुरूआत से मौसम का बुरा हाल है. हालांकि, पहाड़ों और नॉर्थ ईस्ट का मौसम अभी भी अन...और पढ़ें

तीन राज्यों में है बारिश का अलर्ट.
हाइलाइट्स
उत्तर भारत में ठंड और कोहरे की संभावना है.नॉर्थ ईस्ट में भारी बारिश की संभावना है.दिल्ली में पूरे फरवरी में शुष्क मौसम रहेगा.Today Weather: फरवरी आते ही पारा चढ़ने लगा है. कई राज्यों का तो बुरा हाल है. देश की राजधानी दिल्ली अछूती नहीं है, लोगों ने स्वेटर रजाई समेटना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में मौसम लगभग पूरे फरवरी तक शुष्क रहने वाला है. वहीं, मौसम विभाग ने पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश को लेकर भी पूर्वानुमान जताया है. आने वाले 48 घंटों में लद्दाख और जम्मू कश्मीर में बारिश के साथ जमकर बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि बांग्लादेश और असम के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जिसके वजह से इन क्षेत्रों में गरज तड़प के साथ आंधी तूफान वाली बारिश की संभवाना है.
मौसम विभाग ने देशभर में मौसम का पूर्वानुमान जताया है. जहां दिल्ली का मौसम अभी से शुष्क बना हुआ है, तो वहीं, पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग की मानें तो बांग्लादेश और असम के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो आने वाले दिनों में नार्थ ईस्ट के राज्यों के मौसम को प्रभावित करेगा. मौसम विभाग की मानें तो मेघालय, असम और अरुणाचल प्रदेश में गरज-तड़प के साथ 48 घंटे भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि आज (6 फरवरी) और 7 फरवरी को भारी बारिश की संभावना है.
दिल्ली से सटे बारिश हुई
मौसम विभाग के ने बताया कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली से सटे कई इलाकों बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश कई जिलों में बारिश की वजह ठंड भी बढ़ गई है, कोहरे का भी प्रभाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में मथुरा, आगरा अलीगढ़, फिरोजाबाद में बारिश हुई. वहीं, आने वाले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. वहीं, बिहार के भी कई जिलों में बारिश की वजह ठंड बढ़ गई है. कई भागों में कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली में मानो अप्रैल आ गया
3 और 4 तारीख को दिल्ली में 2 पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में बारिश होने की संभावना जताई गई थी. हालांकि कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबादी के अलावा बारिश नहीं हुई. मगर, आसमान में बादल छाए रहे. मौसम सुहावना बना रहा. मगर दिल्ली के मौसम के वर्तमान हालात जो हैं, इससे लगता है कि इस साल काफी भयंकर गर्मी पड़ने वाली है क्योंकि फरवरी में ही मौसम का हाल अप्रैल जैसा है तो अप्रैल-मई में क्या होगा? मौसम विभाग की माने तो दिल्ली का न्यूनतम तापमान बढ़कर 12 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है, जोाकि सामान्य से साढ़े चार डिग्री ज्यादा है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 06:13 IST