/
/
/
लेडी इंस्पेक्टर कविता शर्मा को लेकर क्यों बिगड़ा है मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का मूड, जानें क्या-क्या कहा?
जयपुर. गाहे-बगाहे अपने बयानों और कथित खुलासों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भजनलाल सरकार के मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जयपुर के महेश नगर थानाप्रभारी कविता शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. किरोड़ीलाल ने थानाप्रभारी पर कई तरह के आरोप लगाए. किरोड़ीलाल ने अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि उनकी सरकार में उनके खिलाफ ही काम हो रहे हैं. लेकिन वे अन्याय सहने वाले नहीं हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में किरोड़ीलाल मीणा एसआई भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द करने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ने वालों को गिरफ्तार करने वाली महेशनगर थाने की एसएचओ कविता शर्मा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. जबकि नई नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत वे थाने जाने का हक रखते हैं. कोई भी व्यक्ति रखता है. उन्होंने अपने फोन से एक विडियो दिखाया. उसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नए कानूनों को लेकर चंडीगढ़ में दिए गए एक भाषण का अंश था.
थानाप्रभारी पर लगाया फर्जीवाड़ा कर नौकरी हासिल करने का आरोप
किरोड़ीलाल मीणा की बातों का केन्द्र बिन्दु थानाप्रभारी कविता शर्मा और उनका परिवार रहा. उन्होंने उन पर जमीन हड़पने और दस्तावेजों में गड़बड़ी के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कविता शर्मा ने एसआई की नौकरी भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हासिल की है. इसके लिए उन्होंने कई दस्तावेज भी दिखाए. उन्होंने कविता शर्मा को रसूखदार बताते हुए कहा कि फर्जीवाड़े के एक मामले में उनके खिलाफ झोटवाड़ा थाने में 2017 में केस भी दर्ज हो चुका है. उसकी जांच सीआईडी-सीबी ने की थी. लेकिन इस केस को बाद में दबाव के चलते बंद कर दिया गया.
मीणा का आरोप थानाप्रभारी ने कानून का उल्लंघन किया है
किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 179 के अनुसार किसी महिला से पूछताछ उसके निवास के अलावा और किसी जगह नहीं की जा सकती. जबकि मंजू शर्मा को कविता शर्मा यहां से 20 किलोमीटर दूर ले जाकर यातना दे रही थी. महिलाओं को रात में गिरफ्तार ना करने के कानून का भी उल्लंघन किया.
किरोड़ीलाल ने थानाप्रभारी पर यह आरोप भी लगाया
उन्होंने आरोप लगाया कि मंजू शर्मा की दादी मां की मौत का कारण सीआई कविता शर्मा है. कविता शर्मा के तीन पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ उसके जबरन घर में घुसने चलते उसकी दादी मां सदमे में चली गई. बाद में उनकी मौत हो गई. दरअसल 3 दिसंबर की रात को सीआई कविता शर्मा ने मंजू शर्मा और अनीता गुर्जर को डिटेन किया था. इस मसले को लेकर किरोड़ीलाल मीणा और कविता शर्मा में बहस हो गई थी.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Big news
FIRST PUBLISHED :
December 7, 2024, 07:04 IST