Live now
Last Updated:August 01, 2025, 11:09 IST
Today Live: संसद के मानसून सत्र में विपक्ष की ओर से लगातार खलल डाली जा रही है. बिहार में चल रहे SIR पर बहस की मांग को लेकर गतिरोध जारी है. शुक्रवार को भी लोकसभा की कार्यवाही प्रारंभ होते ही हंगामा...और पढ़ें

संसद का मानसून सत्र अभी तक हंगामेदार रहा है.
Today Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की तारीफ की है. पीएम मोदी ने यहां तक कहा कि उमर अब्दुल्ला के कदम से एकता को बढ़ावा मिलेगा. सीएम उमर अब्दुल्ला गुजरात दौरे पर हैं. उन्होंने अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट की तारीफ की. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी यह यात्रा एकता का महत्वपूर्ण संदेश देती है. प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम उमर अब्दुल्ला के सोशल मीडिया पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा कि कश्मीर से केवड़िया. उमर अब्दुल्ला को साबरमती रिवरफ्रंट पर दौड़ते और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने जाते देखकर बहुत अच्छा लगा. उनकी यह यात्रा एकता का एक महत्वपूर्ण संदेश देती है और हमारे साथी भारतीयों को भारत के विभिन्न हिस्सों की यात्रा करने के लिए प्रेरित करेगी.
संसद का मानसून सत्र अभी तक हंगामेदार रहा है. ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के बाद संसद के दोनों सदनों में फिर से हंगामा शुरू हो गया. गुरुवार को भी दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ. इस वजह से संसद की कार्यवाही सुचारू तरीके से नहीं चल सकी. सदन की कार्यवाही को बार-बार रोकना पड़ा और आखिरकार दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब विपक्षी दलों के सदस्य बिहार में वोटर लिस्ट के संशोधन को लेकर चला जा रहे SIR अभियान पर डिबेट की मांग कर रहे हैं. इस पर चुनाव आयोग पहले ही पक्ष रख चुका है. सुप्रीम कोर्ट में भी इसपर सुनवाई चल रही है.
अमेरिका ने भारत पर लगाए गए टैरिफ को टाला
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली सरकार ने भारत से आयातित वस्तुओं पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है. अब यह टैरिफ 1 अगस्त की बजाय 7 अगस्त से प्रभावी होगा. डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत 92 देशों पर नए टैरिफ लगा दिए हैं. ये 7 अगस्त से लागू होंगे. इसमें भारत पर 25 फीसदी और पाकिस्तान पर 19 फीसदी टैरिफ लगाया गया है. साउथ एशिया में सबसे कम टैरिफ पाकिस्तान पर लगाया गया है; पहले ये 29 फीसदी था. दुनियाभर में सबसे ज्यादा टैरिफ सीरिया पर लगाया गया है, जो 41 प्रतिशत है. लिस्ट में चीन का नाम शामिल नहीं है. ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, लेकिन 7 दिन बाद ही इसे 90 दिनों के लिए टाल दिया था. कुछ दिनों बाद 31 जुलाई तक का समय दिया था. फिर 90 दिनों में 90 सौदे कराने का टारगेट रखा गया था. हालांकि, इस बीच अमेरिका का महज 7 देशों से समझौता हो पाया.
राष्ट्रीय हित की रक्षा
डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को नए टैरिफ की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘भारत हमेशा से रूस से अधिकांश सैन्य आपूर्ति खरीदता आया है और अब चीन के साथ मिलकर रूस से ऊर्जा का सबसे बड़ा खरीदार बन गया है. ऐसे समय में जब पूरी दुनिया रूस-यूक्रेन युद्ध के समाप्त होने की उम्मीद कर रही है, भारत का यह रुख उचित नहीं है. ये चीजें अच्छी नहीं हैं.’ ट्रंप ने आगे कहा कि इसलिए भारत को 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा और इन कारणों को लेकर उसे एक अतिरिक्त जुर्माना भी भुगतना होगा. वहीं, ट्रंप के इस ऐलान पर भारत ने कहा है कि वह अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा.
LIVE: बिहार वोटर लिस्ट संशोधन पर संसद में तकरार, विपक्षी सदस्यों ने दिया नोटिस
आज की बड़ी खबर लाइव: विपक्षी इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों में बिहार मतदाता सूची संशोधन मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए कई नोटिस दिए हैं. एक विपक्षी नेता के अनुसार, लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव और राज्यसभा में नियम 267 के तहत बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पर चर्चा की मांग के लिए नोटिस दिए गए हैं. राज्यसभा का नियम 267 किसी विशेष मामले पर प्रस्ताव पारित करने के लिए किसी विशिष्ट नियम को निलंबित करने से संबंधित है. विपक्षी नेता ने कहा कि उन्होंने नोटिस में बताया है कि इस प्रक्रिया के लिए लोगों को नागरिकता का प्रमाण देना आवश्यक है, जो संविधान के विरुद्ध है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि चुनाव आयोग का यह कदम संसद के अधिकारों का उल्लंघन कर सकता है क्योंकि अनुच्छेद 11 संसद को कानून द्वारा नागरिकता के अधिकार को रेग्युलेट करने का अधिकार देता है. इंडिया ब्लॉक की पार्टियां एसआईआर पर चर्चा की मांग कर रही हैं और चल रहे मानसून सत्र के दौरान संसद के अंदर और बाहर कई विरोध प्रदर्शन भी कर चुकी हैं. विपक्ष अगले सप्ताह भारत निर्वाचन आयोग मुख्यालय तक मार्च निकालने की भी योजना बना रहा है.
LIVE: अमरनाथ यात्रा दूसरे दिन भी जम्मू से स्थगित, सिर्फ बालटाल से गुफा की ओर जाने की इजाजत
आज की बड़ी खबर लाइव: अमरनाथ यात्रा शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी जम्मू से घाटी तक स्थगित रही. यात्रियों को केवल बालटाल बेस कैंप से पवित्र गुफा की ओर जाने की अनुमति दी गई. गुरुवार तक यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 4 लाख का आंकड़ा पार कर गई है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, जो श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के चेयरमैन भी हैं, ने गुरुवार को तीर्थयात्रियों की संख्या 4 लाख पार करने पर कहा, ‘बाबा अमरनाथ असंभव को संभव बना देते हैं. उनके आशीर्वाद से पवित्र यात्रा आज 4 लाख का आंकड़ा पार कर गई. मैं इस चमत्कार के लिए भगवान शिव को नमन करता हूं और इस पवित्र तीर्थयात्रा को श्रद्धालुओं के लिए एक दिव्य अनुभव बनाने में शामिल सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.’
LIVE: मनी लॉन्ड्रिंग केस में वसई-विरार के पूर्व आयुक्त अनिल पवार को समन
आज की बड़ी खबर लाइव: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वसई-विरार महानगरपालिका के पूर्व आयुक्त अनिल पवार को समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया है. अनिल पवार समेत कुल छह लोगों को जांच एजेंसी ने पेश होने को कहा है. यह कार्रवाई उस समय तेज हुई जब बुधवार को ईडी ने अनिल पवार से जुड़े 12 ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान एजेंसी को 1.33 करोड़ रुपये की नकदी, कई अहम दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद हुए हैं. बरामद दस्तावेजों में पवार के नाम या उनसे जुड़ी शेल कंपनियों की जानकारी शामिल है, जिनका इस्तेमाल कथित तौर पर अवैध पैसों को वैध दिखाने के लिए किया गया.
LIVE: वाइस एडमिरल संजय वात्स्यायन बने सह नौसेना अध्यक्ष
आज की बड़ी खबर लाइव: वाइस एडमिरल संजय वात्स्यायन ने 1 अगस्त की सुबह भारतीय नौसेना के 47वें सह नौसेना अध्यक्ष (वाइस चीफ ऑफ नेवल स्टाफ) का कार्यभार ग्रहण किया. कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने नई दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पर पुष्पचक्र अर्पित कर राष्ट्र सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. वाइस एडमिरल संजय वात्स्यायन ने 01 जनवरी 1988 को भारतीय नौसेना में कमीशन प्राप्त किया था। वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए), पुणे के 71वें कोर्स के पूर्व छात्र हैं. गनरी और मिसाइल प्रणाली के विशेषज्ञ वाइस एडमिरल वत्सायन ने अपने तीन दशकों से अधिक के सैन्य करियर में संचालन, कमान और स्टाफ से जुड़े अनेक महत्त्वपूर्ण दायित्व निभाए हैं. नौसेना के मुताबिक समुद्री सेवा के दौरान वे कई अग्रिम पंक्ति के युद्धपोतों पर तैनात रहे. उन्होंने गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस मैसूर तथा आईएनएस निशंक के कमीशनिंग क्रू और कोस्ट गार्ड ओपीवी सीजीएस संग्राम के प्री-कमीशनिंग क्रू के रूप में कार्य किया.
LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए मांगे सुझाव
आज की बड़ी खबर लाइव: देशभर में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस ) की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशवासियों से संवाद साधा है. देश की जनता से पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए सुझाव मांगे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा कर नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए अपने सुझाव और विचार साझा करें. उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने विचार ‘माय जीओवी’ और ‘नमो ऐप’ के ओपन फोरम के जरिए साझा करें. पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, ‘जैसे-जैसे हम इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस की ओर बढ़ रहे हैं, मैं अपने साथी भारतीयों से सुनने के लिए उत्सुक हूं! आप इस साल के स्वतंत्रता दिवस भाषण में किन विषयों या विचारों को प्रतिबिंबित होते देखना चाहेंगे? ‘माय जीओवी’ और ‘नमो ऐप’ ओपन फोरम पर अपने विचार साझा करें.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 01, 2025, 09:54 IST