
कनाडा में भारतीय स्टूडेंट वंशिका की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। इसकी पुष्टि ओटावा के भारतीय उच्चायोग ने की है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, मौत के कारणों की जांच जारी है। कुछ दिनों पहले ही वंशिका लापता हुई थी।
वंशिका, आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के करीबी सहयोगी देवेंद्र सिंह की बेटी थी। पंजाब के डेराबस्सी की रहने वाली वंशिका ने स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद करीब ढाई साल पहले ओटावा जाकर डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लिया था।
अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी आज की अन्य प्रमुख खबरें...
बलूचिस्तान में तेल टैंकर में आग लगने से विस्फोट, 40 से ज्यादा लोग झुलसे

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सोमवार को एक तेल टैंकर में आग लगने से विस्फोट हो गया। इस हादसे में कम से कम 40 लोग घायल हो गए।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक तेल टैंकर ट्रक डिपो में खड़ा था, जब उसमें आग लग गई। आग वेल्डिंग करने की वजह से लगी। फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही थी, तभी टैंकर में धमाका हो गया।
इस धमाके में फायर ब्रिगेड के कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी और आसपास के लोग भी झुलस गए। हादसे में गंभीर रूप से झुलसे लोगों को हेलिकॉप्टर से क्वेटा रेफर किया गया है।