संभल में धूमधाम से मनाई गई होली, अब जुमे की नमाज का वक्त, पुलिस मुस्तैद

2 hours ago

Holi 2025 Celebration LIVE: देशभर में आज पूरे हर्षोल्लास से होली का त्योहार मनाया जा रहा है. वैसे आज रमजान के दूसरे जुमे की नमाज भी है. लिहाजा यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, बंगाल, झारखंड और तेलंगाना समेत कई राज्यों में संवेदनशील इलाकों में पुलिस अलर्ट पर है. दिल्ली से बिहार तक और जम्मू से छत्तीसगढ़ तक के सभी संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. दिल्ली में 24 इलाकों में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. वहीं अयोध्या में होली पर ड्रोन से निगरानी हो रही है तो वहीं कानपुर में संवेदनशील इलाकों के लिए पुलिस कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. उधर कई मस्जिदों में जुमे की नमाज का वक्त भी बदल दिया गया है.

आज होली के दिन देशभर की नजर यूपी पर है. खासकर संभल पर, जहां पिछले साल 24 नवंबर को ‘विवादित मस्जिद’ में सर्वे को लेकर हिंसा भड़कने से लेकर होली पर CO अनुज चौधरी के बयान तक माहौल गरमाया हुआ है.

होली सिर्फ़ रंग खेलने का त्योहार ही नहीं है बल्कि यह तो आपस में मिलना-जुलना और भाईचारा बढ़ाने का भी मौका है. इस दिन लोग पुराने झगड़े भुलाकर गले मिलते हैं और एक नई शुरुआत करते हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन भी लोगों से यही अपील कर रहा है कि लोग मिल जुलकर आपसी भाईचारे के साथ खुशियों का यह त्योहार मनाएं.

Holi 2025 LIVE: एकनाथ शिंदे ने दी होली की बधाई

ठाणे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “…महाराष्ट्र के जितने दुख हैं, संकट हैं वे होली में जलकर खाक हो जाएं, हमारे महाराष्ट्र के भाई-बहनों के जीवन में खुशियां आ जाएं मैं ऐसी कामना करता हूं… यह सप्तरंग, यह आनंद, यह खुशी महाराष्ट्र की तमाम जनता के जीवन में बरकरार रहे. उसमें बढ़ोतरी हो जाए ऐसी हमारी कामना है…मुझे इस बात की भी खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी को मॉरीशस के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया है… मैं सभी को, हमारे विपक्ष और मित्र पक्ष दोनों को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं…”

'संभल में प्यार से मनाई गई होली'

संभल, उत्तर प्रदेश: होली समारोह पर संभल CO अनुज चौधरी ने बताया, “सभी ने बहुत प्यार से होली मनाई है. कहीं से भी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है. अब नमाज का समय है और नमाज भी आराम से अदा की जाएगी…”

Holi 2025 Live: मैनपुरी में शांति से मन रही होली

मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: SP मैनपुरी गणेश प्रसाद शाह ने बताया, “पूरे हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया जा रहा है… अब तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. हम लगातार गश्त कर रहे हैं कि किसी तरह की घटना ना हो. किसी तरह का कोई विवाद ना हो. इन सब बातों का ध्यान रखा जा रहा है…”

Holi 2025: 'ऐसे तो नहीं मनाए जाने चाहिए त्योहार'

दिल्ली: राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “… 2022 में भी 18 मार्च को होली और जुम्मा एक ही दिन पड़े और कुछ नहीं हुआ. अतिशयोक्तिपूर्ण बयानबाजी की ये नई कवायद ठीक नहीं है. हमने अपने त्योहारों को क्या बना लिया है? जश्न मनाने से ज़्यादा हमें इस बात की चिंता है कि कोई दुर्घटना न हो जाए? क्या त्योहार ऐसे ही मनाए जाने चाहिए?…”

Holi 2025 Celebration LIVE: होली और जुमे की नमाज के लिए दिल्ली पुलिस ने किए कड़े सुरक्षा इंतजाम

Holi 2025 Celebration LIVE: दिल्ली पुलिस होली के त्योहार और रमजान के दूसरे जुमे (शुक्रवार) की नमाज के मद्देनजर ‘हाई अलर्ट’ पर है. उसने जगह-जगह सुरक्षा कड़ी कर दी है. एक अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली में 25 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी के अंतर्गत पुलिस के सभी 15 जिलों में खासकर रिहायशी क्षेत्रों और होली समारोह के लिए लोकप्रिय स्थानों पर भी गश्त बढ़ा दी गई है.

Holi 2025 Celebration LIVE: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ जवानों ने धूमधाम से मनाई होली

Holi 2025 Celebration LIVE: देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को जोश और उमंग के साथ होली का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में देश के प्रहरियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर होली का त्योहार मनाकर भाईचारे का संदेश दिया. भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित हीरानगर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को बड़े उत्साह और धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया. बीएसएफ की 107वीं वाहिनी के कमांडेंट एन सी प्रज्ञान के नेतृत्व में जवानों ने इस खास अवसर पर रंगों का उत्सव मनाया, जो देश की एकता और सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक बना. जवानों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर और मिठाइयां बांटकर होली की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान, जवानों ने अपने आपसी भाईचारे को बढ़ावा दिया और एकजुट होकर इस त्योहार का आनंद लिया.

Holi 2025 Celebration LIVE: पाकिस्तान में लोगों ने कैसे मनाई होली

भारत के साथ-साथ दुनियाभर में मौजूद हिन्दू आज पूरे जोश के साथ होली का त्योहार मना रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में भी हिंदू समुदाय ने रंगों का पर्व होली धूमधाम से मनाया. इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालु एकत्र होकर एक-दूसरे को रंग लगाते नजर आए. यहां देखें वीडियो

Holi 2025 Celebration LIVE: प्रवेश वर्मा के घर दिखा होली का रंग

दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा के घर भी होली मिलन समारोह मनाया गया. वर्मा के समर्थकों ने रंग गुलाल लगाकर उनको होली शुभकामनाएं दी.

Holi 2025 Celebration LIVE: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने भी दी होली की शुभकामनाएं

Holi 2025 Celebration LIVE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘रंगों के त्योहार होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. हर्षोल्लास का यह पर्व एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश देता है. यह त्योहार भारत की अनमोल सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है. आइए, इस शुभ अवसर पर हम सब मिलकर भारत माता की सभी संतानों के जीवन में निरंतर प्रगति, समृद्धि और खुशियों के रंग भरने का संकल्प लें.’

Holi 2025 Celebration LIVE: ढाई बजे तक होली, उसके बाद जुमे की नमाज... संभल के एसपी ने बताया प्लान

Holi 2025 Celebration LIVE: उत्तर प्रदेश स्थित संभल जिले के एसपी केके बिश्नोई ने कहा, ‘होली के लिए जुलूस निकाले जाएंगे; शहर के सभी हिस्सों में होली मनाई जाएगी और लोग दोपहर 2:30 बजे से पहले तक होली खेलेंगे. उचित पुलिस बल की तैनाती की गई है. मुझे उम्मीद है कि इस होली से सभी को खुशियां मिलेंगी… 2:30 बजे के बाद जुमे की नमाज़ अदा की जाएगी.’

Holi 2025 Celebration LIVE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने होली पर देशवासियों को दी बधाई

Holi 2025 Celebration LIVE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने होली पर देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने बधाई संदेश में लिखा, ‘रंगों के त्योहार होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. हर्षोल्लास का यह त्योहार एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश देता है. यह त्योहार भारत की अनमोल सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है. इस पावन अवसर पर आइए हम सब मिलकर मां भारती की सभी संतानों के जीवन में निरंतर प्रगति, समृद्धि और खुशियों के रंग भरने का संकल्प लें.’

Holi 2025 Celebration LIVE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने होली पर देशवासियों को दी बधाई

Holi 2025 Celebration LIVE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने होली पर देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने बधाई संदेश में लिखा, ‘रंगों के त्योहार होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. हर्षोल्लास का यह त्योहार एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश देता है. यह त्योहार भारत की अनमोल सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है. इस पावन अवसर पर आइए हम सब मिलकर मां भारती की सभी संतानों के जीवन में निरंतर प्रगति, समृद्धि और खुशियों के रंग भरने का संकल्प लें.’

Holi 2025 Celebration LIVE: जौनपुर में जुमे की नमाज का वक्त बदला

Holi 2025 Celebration LIVE: होली के दिन जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. होली का रंग दोपहर एक बजे तक खेलने के बाद लोग घरों की तरफ लौट जायेंगे. प्रशासन और मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ हुई सहमति में बताया गया है कि जौनपुर में दोपहर के डेढ़ बजे के बाद नमाज पढ़ी जाएगी. उसके बाद जौनपुर के अटाला मस्जिद- बड़ी मस्जिद समेत सभी मस्जिदों पर रमजान के जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी. वैसे इसे लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है और पैदल मार्च के साथ गस्त को तेज कर दिया गया है.

Holi 2025 Celebration LIVE: उमंग, उत्साह और रंगों का पर्व 'होली' पर अमित शाह ने दी शुभकामनाएं

Holi 2025 Celebration LIVE: उमंग, उत्साह और रंगों के पर्व ‘होली’ की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में उत्तरोत्तर समृद्धि, उन्नति और संपन्नता लेकर आए.

Holi 2025 Celebration LIVE: संभल के CO अनुज चौधरी नाप दिए जाते... होली और जुमे को लेकर बयान पर जारी है बवाल

होली पर संभल के सीओ अनुज चौधरी ने एक बयान पर हो रही सियासत आज होली के दिन तक जारी है. सीएम योगी ने सीओ अनुज के बयान का समर्थन कर दिया था, जिसके बाद अनुज चौधरी विपक्ष के निशाने पर आ गए. अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अनुज चौधरी के बहाने सीएम योगी पर निशाना साधा है. पवन खेड़ा ने कहा कि योगी का एक पुलिस अधिकारी की सड़क छाप सोच को बढ़ावा देना बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा कि बीते 25 बरस में 6 बार ऐसे मौके आए जब होली और जुमा एक साथ आए हैं, लेकिन ऐसी कट्टर सोच पहली बार देखने को मिली है. वहीं झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने अनुज चौधरी के बयान पर यहां तक कह दिया कि समाज को तोड़ने वाला बयान देने वाला अफसर झारखंड में होता तो अब तक उसे नाप दिए होते.

वहीं योगी के बाद बीजेपी नेता केतकी सिंह ने भी सीओ अनुज चौधरी के बयान का खुलकर समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि एक दिन के लिए घर में नमाज पढ़ने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन वो मानने के लिए तैयार नहीं हैं. केतकी सिंह ने कहा कि क्या सभी समझौते करने का जिम्मा सिर्फ हिन्दुओं ने ले रखा है.

होली और जुमे की नमाज को लेकर यूपी में कैसे इंतजाम? जानें...

Holi 2025 Celebration LIVE: आज होली के दिन देशभर की नजर यूपी पर है. आज यूपी में होली और जुमे की नमाज दोनों शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए योगी सरकार और पुलिस प्रशासन ने क्या इंतजाम किए हैं. आइए बताते हैं आपको….

संभल में 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया
अयोध्या में घंटाघर की मस्जिद तिरपाल से ढकी गई
बरेली में कई मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया
संभल में आज होली के 62 जुलूस निकाले जाएंगे
संभल में संवेदनशील इलाकों में पुलिस सादे कपड़े तैनात है
संभल की ‘विवादित मस्जिद’ में 2.30 बजे जुमे की नमाज होगी
मेरठ में 200 कलस्टर मोबाइल टीम गश्त लगाएंगी
कानपुर में निगरानी के लिए चार कंट्रोल रूम बनाए गए
बरेली में कड़ी सुरक्षा के बीच ऐतिहासिक राम बरात निकाली गई
शाहजहांपुर में मुस्लिम समाज के लोग ‘लाट साहब’ का स्वागत करेंगे

Holi 2025 Celebration LIVE: होली से पहले साम्प्रादियक तनाव की कोशिश नाकाम

Holi 2025 Celebration LIVE: महाराष्ट्र में होली से पहले साम्प्रादियक तनाव की कोशिश नाकाम हो गई है. यहां रत्नागिरी में एक मस्जिद के पास नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर मस्जिद पर हमला बताया. हालांकि पुलिस की जांच में यह वीडियो पुराना निकला

Holi 2025 Celebration LIVE: दिल्ली के 24 इलाकों में कड़ी सुरक्षा

Holi 2025 Celebration LIVE: इंदौर के महू में भी कुछ रास्तों को डायवर्ट कर दिया गया है, जबकि कुछ रास्ते बंद कर दिए गए हैं. अयोध्या में होली पर ड्रोन से निगरानी हो रही है, कानपुर में संवेदनशील इलाकों के लिए चार कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, मेरठ में पुलिस की 200 अतिरिक्त मोबाइल टीमें तैनात हैं और दिल्ली में 24 इलाकों में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है.

Holi 2025 Celebration LIVE: दिल्ली से बिहार तक और जम्मू से छत्तीसगढ़ तक पुलिस की चौकसी

Holi 2025 Celebration LIVE: संभल की अलग-अलग मस्जिदों में लेखपालों की ड्यूटी लगाई गई है. होली पर पुलिस की ये चौकसी सिर्फ संभल में नहीं, बल्कि दिल्ली से बिहार तक और जम्मू से छत्तीसगढ़ तक है. जहां-जहां कथित तौर पर संवेदनशील इलाके हैं, वहां-वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं, ड्रोन से निगरानी हो रही है, सुरक्षा बढ़ाई जा रही है.

Holi 2025 Celebration LIVE: होली और जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट

आज देशभर में होली का त्योहार भी है और रमजान में जुमे की नमाज भी. लिहाजा यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, बंगाल, झारखंड और तेलंगाना समेत कई राज्यों में संवेदनशील इलाकों में पुलिस अलर्ट पर है. संभल में होली से पहले गुरुवार रात पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. संभल में ड्रोन से निगरानी भी हो रही है. संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू जैसी स्थिति है. अब तक 1 हजार से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Read Full Article at Source