सरकार के समानांतर भू-माफियाओं की सत्ता! जमीन बेचने के नदी पर बना दिया अवैध पुल

2 days ago

Last Updated:March 29, 2025, 11:52 IST

Purnia Land Mafia News: पुल को लेकर बिहार में राजनीति जमकर होती है. कभी गंगा नदी में निर्माणाधीन पुल गिर जाता है तो कभी पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है. लेकिन, अब पूर्णिया में एक नया मामला सामने आया है जहां ...और पढ़ें

सरकार के समानांतर भू-माफियाओं की सत्ता! जमीन बेचने के नदी पर बना दिया अवैध पुल

मीन बेचने के लिए भू माफियाओं ने बना दी कारी कोसी नदी पर पुल. पुल तोड़ने पहुंची प्रशासन की टीम बैरंग लौटी.

हाइलाइट्स

पूर्णिया में जमीन माफियाओं ने अवैध पुल बनाया.पूर्णिया नगर निगम ने पुल तोड़ने का आदेश दिया.पुल कमजोर है और नदी का बहाव रोक सकता है.

पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया नगर निगम के वार्ड नंबर 4 रहमत नगर में श्मशान घाट कारी कोसी नदी पर जमीन माफियाओं ने 60 फीट लंबा और 10 फीट चौड़ा पुल बना दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल जमीन माफियाओं ने बनाया है. कुछ जमीन माफियाओं ने नदी के दूसरी छोर पर 28 बीघा जमीन खरीदी है, जो कि लगभग 15 करोड रुपए मूल्य की है. उस जमीन को बेचने के लिए इन माफियाओं ने बिना सरकार से या नगर निगम से परमिशन लिए नदी पर पुल बना दिया है. लोगों की मानें तो इस पुल के निर्माण में नदी के ही लोकल बालू का प्रयोग किया गया है. साथ ही पुल का नींव भी महज 3 फीट अंदर है. स्थिति यह है कि एक ट्रैक्टर के चढ़ने पर यह पूल ध्वस्त हो जाएगा या बारिश के समय पानी का बहाव होने पर भी पुल ध्वस्त हो सकता है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस पुल के निर्माण होने पर कोसी नदी का बहाव रुक जाएगा.बता दें कि जो कोसी नदी लगभग 100 मीटर चौड़ाई में बहती है, वह 60 फीट के अंदर सिमट जाएगी जिससे कटाव के साथ-साथ अन्य तरह का भी खतरा हो सकता है.

इस पुल के बनने से नदी की धारा भी प्रभावित हो रही है और यह पुल भी ऐसा है जो कभी भी धराशायी हो सकता है.वहीं, सूचना मिलते ही नगर निगम के सिटी मैनेजर और अन्य कर्मी पुलिस प्रशासन के साथ जेसीबी लेकर पुल तोड़ने के लिए पहुंचे. जहां जमीन माफिया के लोगों और कुछ स्थानीय लोगों ने पुल तोड़ने का विरोध किया. इसके बाद नगर निगम कर्मी जेसीबी लेकर लौट गए. इस बाबत जब हमने सिटी मैनेजर पवन कुमार से पूछा तो उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने आवेदन दिया है कि नदी पर अवैध तरीके से पुल बना लिया गया है. इसका कहीं से कोई एनओसी नहीं लिया गया है. जिला प्रशासन के आदेश पर वह पुल तोड़ने के लिए आए थे, लेकिन लोगों के विरोध के चलते उन्हें वापस जाना पड़ा. वह इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को देंगे.

पूर्णिया में कारी कोसी नदी पर बना अवैध पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है.

वहीं, वार्ड नंबर 4 के वार्ड पार्षद राजीव राय का कहना है कि उन्हें भी जानकारी मिली थी कि नदी पर कुछ लोगों ने पुल बना दिया है. लेकिन, किसने पुल बनाया है यह उन्हें पता नहीं है. जबकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि जमीन माफियाओं के साथ वार्ड पार्षद की भी मिलीभगत है.वहीं, पूर्णिया नगर निगम के महापौर विभा कुमारी के पति सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र यादव ने कहा कि यह पुल पूरी तरह अवैध है. इसके लिए नगर निगम से या जल संसाधन विभाग से एनओसी भी नहीं ली गई है. नगर आयुक्त द्वारा पुल को तोड़ने का आदेश दे दिया गया है और अब प्रशासन के सहयोग से पूल को तोड़ा जाएगा.

वहीं, जब पुल तोड़ने के लिए नगर निगम कर्मी पहुंचे तो स्थानीय कुछ लोगों ने इसका जमकर विरोध किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी के दूसरी तरफ उन लोगों का करीब 200 बीघा जमीन है जहां जाने के लिए नाव के अतिरिक्त दूसरा कोई रास्ता नहीं है. यहां पर नदी पर एक पुल बनाने के लिए उन लोगों ने पहले भी नगर निगम से लेकर जनप्रतिनिधियों को आवेदन दिया था, लेकिन पुल नहीं बनाया तो वे लोग अपने स्तर से ही पुल बना दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन को यहां पुल बनाना चाहिए, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके. वहीं, पूर्णिया प्रशासन इस बात की तफ्तीश में लगी है कि नदी क्षेत्र में कैसे जमीन माफियाओं ने कैसे इतना लंबा-चौड़ा पुल अवैध तरीके से बना लिया और शासन को भनक तक नहीं लगी.

First Published :

March 29, 2025, 11:52 IST

homebihar

सरकार के समानांतर भू-माफियाओं की सत्ता! जमीन बेचने के नदी पर बना दिया अवैध पुल

Read Full Article at Source