Last Updated:April 05, 2025, 15:51 IST
Loan Scheme: महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत युवाओं को 50 लाख तक का लोन, सब्सिडी और बिजनेस शुरू करने का मौका मिलेगा. यह योजना खासकर बेरोजगारों, महिलाओं और ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर ब...और पढ़ें

युवाओं के लिए बिजनेस लोन
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें रोज़गार के अवसर देने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम है मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (CMEGP). यह योजना खासतौर पर उन युवाओं के लिए है जो पढ़े-लिखे तो हैं, लेकिन नौकरी की तलाश में हैं या कुछ अपना करना चाहते हैं. इस योजना के तहत युवा अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, जिसमें सरकार उनकी आर्थिक मदद करेगी.
बिज़नेस शुरू करने के लिए मिलेगा बड़ा लोन
इस योजना को उद्योग निदेशालय संचालित कर रहा है. इसके तहत योग्य उम्मीदवारों को विनिर्माण उद्योग (मैन्युफैक्चरिंग) के लिए 50 लाख रुपये तक और सेवा उद्योग (सर्विस सेक्टर) के लिए 20 लाख रुपये तक का बैंक लोन दिया जा रहा है. इतना ही नहीं, इस लोन पर सरकार की ओर से सब्सिडी (सरकारी छूट) भी दी जाती है.
शहर और गांव के लिए अलग-अलग सब्सिडी
योजना में सब्सिडी शहरी और ग्रामीण इलाकों के हिसाब से अलग है. सामान्य वर्ग के लोगों को ग्रामीण इलाकों में 25% और शहरी इलाकों में 15% की सब्सिडी मिलेगी. वहीं आरक्षित वर्ग यानी एससी, एसटी, महिलाएं, दिव्यांग और भूतपूर्व सैनिकों को ग्रामीण क्षेत्रों में 35% और शहरी क्षेत्रों में 25% की सब्सिडी मिलेगी. इसके साथ ही लाभार्थी को कुल लागत का कम से कम 5% अपनी तरफ से निवेश करना अनिवार्य है.
कौन-कौन कर सकता है आवेदन?
इस योजना का फायदा वही युवा ले सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 45 साल के बीच हो. हालांकि एससी, एसटी, और महिलाओं को उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी गई है. आवेदनकर्ता ने पहले कभी किसी सरकारी सब्सिडी योजना का लाभ नहीं लिया होना चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता भी जरूरी है:
अगर बिज़नेस के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन चाहिए तो उम्मीदवार को कम से कम 7वीं पास होना जरूरी है. अगर 25 लाख रुपये तक का लोन चाहिए तो कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है.इन क्षेत्रों में कर सकते हैं बिज़नेस शुरू
इस योजना के तहत युवा कई तरह के व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.
विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) क्षेत्र में:
सेवा (सर्विस) क्षेत्र में:
ब्यूटी पार्लर खोलना मोबाइल रिपेयरिंग का बिज़नेस हेयर सैलून चलानाआवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज़
इस योजना में आवेदन करते समय कुछ जरूरी कागज़ात देने होंगे, जैसे:
पासपोर्ट साइज फोटो आधार कार्ड पैन कार्ड जन्म प्रमाण पत्र स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र बिज़नेस की योजना (प्रोजेक्ट रिपोर्ट)
नई शुरुआत की तरफ एक ठोस कदम
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना न सिर्फ बेरोजगार युवाओं को अपने पैरों पर खड़े होने का मौका दे रही है, बल्कि इससे गांव और शहरों दोनों जगह छोटे उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा. खासकर महिलाएं, पिछड़े वर्ग के युवा और गांव के लोग इसका लाभ उठाकर स्वावलंबी बन सकते हैं.
First Published :
April 05, 2025, 15:51 IST