सरकारी अस्पताल से बच्चे की किडनैपिंग, सीमा को उलझी रही चंडीगढ़-हरियाणा पुलिस

1 day ago

Agency:News18 Haryana

Last Updated:February 20, 2025, 13:40 IST

Panchkula Kidnapping: पंचकूला में 5 दिन के बच्चे की किडनैपिंग के बाद परिवार ने पूरी रात गुहार लगाई, जबकि चंडीगढ़ और हरियाणा पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है.

सरकारी अस्पताल से बच्चे की किडनैपिंग, सीमा को उलझी रही चंडीगढ़-हरियाणा पुलिस

हरियाणा के पंचकूला में सेक्टर 6 के अस्पताल से 5 दिन के बच्चे की किडनैपिंग का मामला सामने आया है.

हाइलाइट्स

पंचकूला में 5 दिन के बच्चे की किडनैपिंग.चंडीगढ़ और हरियाणा पुलिस सीमा विवाद में उलझी.सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी.

तारा ठाकुर

पंचकूला.  एक परिवार बच्चे की किडनेपिंग केस में सारी रात गुहार लगाता रहा. उधर, चंडीगढ़ और हरियाणा पुलिस सीमा को लेकर उलझी रही. अब तक मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है. हांलांकि, सीसीटीवी फुटेज चैक करने की बात कही गई है.

दरअसल, हरियाणा के पंचकूला में सेक्टर 6 के अस्पताल से 5 दिन के बच्चे की किडनैपिंग का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने बच्चे के माता-पिता को बहला-फुसलाकर चंडीगढ़ के मनीमाजरा से सेक्टर 6 अस्पताल, पंचकूला लाया. उसने पहले पिता को एक जगह पर बिठाया और फिर मां को डॉक्टर के पास ले जाने के बहाने बच्चे को लेकर फरार हो गया. इसके बाद उसने बच्चे को एक महिला को सौंप दिया और दोनों फरार हो गए. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें बच्चे की मां आरोपी के साथ जाती दिख रही है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.

घटना के बाद चंडीगढ़ और पंचकूला पुलिस एरिया को लेकर उलझती रही और बच्चे का परिवार पूरी रात भटकता रहा. बच्चे की मां सुमन देवी का कहना है कि अगर यह बच्चा किसी बड़े अधिकारी का होता तो पूरी पुलिस लग जाती. उन्होंने कहा कि हम गरीब हैं, इसलिए हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

मां ने बताया कि मनीमाजरा से यहां आए थे

सुमन देवी ने बताया कि एक व्यक्ति मनीमाजरा डिस्पेंसरी में मिला था, जिसने कहा कि उसकी पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में अच्छी जान-पहचान है. वह व्यक्ति बच्चे को लेकर खुद चेक करवाने की बात कहकर फरार हो गया. सुमन देवी ने बताया कि दो बेटियों के बाद बेटा पैदा हुआ था और डॉक्टर ने बच्चे को पीलिया बताया था, जिसका इलाज करवाने वह पंचकूला सिविल अस्पताल आई थीं. हैरानी की बात यह है कि 7-8 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ने अस्पताल के कैमरे तक चेक नहीं किए. बच्चे के परिवार वाले अस्पताल के बाहर बैठकर सुबह का इंतजार करते रहे क्योंकि पुलिस ने कहा कि सुबह आकर कैमरा चेक करेंगे.

सुमन देवी ने बताया कि एक व्यक्ति मनीमाजरा डिस्पेंसरी में मिला था.

चंडीगढ़ पुलिस बोली- मामला पंचकूला का है

किडनैप हुए बच्चे की मां ने बताया कि जब उन्होंने मनीमाजरा थाने में फोन करके पूछा तो पुलिस ने कहा कि यह मामला पंचकूला का है. वहीं, पंचकूला पुलिस का कहना है कि एरिया मनीमाजरा का है क्योंकि किडनैपर युवती को वहीं की डिस्पेंसरी में मिला था. सुबह 4 बजे तक बच्चे की मां और पिता सेक्टर 6 के अस्पताल के बाहर रोते रहे कि आखिर वे कहां जाएं.

Location :

Panchkula,Haryana

First Published :

February 20, 2025, 13:40 IST

homeharyana

सरकारी अस्पताल से बच्चे की किडनैपिंग, सीमा को उलझी रही चंडीगढ़-हरियाणा पुलिस

Read Full Article at Source