सर्वोच्च सम्मान मतलब भारत की धाक, 22 देश मान चुके PM मोदी का लोहा, देखिए लिस्ट

12 hours ago

Last Updated:April 05, 2025, 13:35 IST

PM Modi conferred Sri Lanka highest civilian award: श्रीलंका ने पीएम मोदी को 'मित्र विभूषण' से सम्मानित किया. पीएम मोदी ने इसे 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान बताया. 2014 के बाद यह उनकी चौथी श्रीलंका यात्रा है. पी...और पढ़ें

सर्वोच्च सम्मान मतलब भारत की धाक, 22 देश मान चुके PM मोदी का लोहा, देखिए लिस्ट

पीएम मोदी का यह तीन दिवसीय दौरा (4 से 6 अप्रैल) श्रीलंका के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत करने पर केंद्रित है. इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, ऊर्जा, स्वास्थ्य, व्यापार और डिजिटल क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के लिए करीब 10 समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. इनमें एक रक्षा सहयोग समझौता (MoU) भी शामिल है. भारत की ओर से श्रीलंका को कर्ज डिस्ट्रिब्यूशन और करेंसी स्वैप सहायता से संबंधित दो दस्तावेज़ भी सार्वजनिक किए जा सकते हैं.

हाइलाइट्स

श्रीलंका ने पीएम मोदी को 'मित्र विभूषण' से सम्मानित किया.पीएम मोदी को 22 देशों ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है.2014 के बाद पीएम मोदी की यह चौथी श्रीलंका यात्रा है.

कोलंबो: श्रीलंका में पीएम मोदी का खूब सम्मान हुआ है. श्रीलंका ने पहले तो पीएम मोदी को सेरेमोनियल गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया. इसके बाद श्रीलंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘मित्र विभूषण’ से नवाजा. पीएम मोदी को राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने उन्हें यह सम्मान दिया. हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब पीएम मोदी को किसी देश ने अपना सर्वोच्च सम्मान दिया है. पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान से नवाजने वाले देशों की फेहरिस्त बहुत लंबी है. श्रीलंका की ओर से दिया गया ‘मित्र विभूषण’ सम्मान किसी विदेशी राष्ट्र की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया 22वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है. चलिए एक नजर उन देशों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है.

आज यानी 5 अप्रैल 2025 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 22 देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मानों से सम्मानित किया है. यह संख्या पीएम मोदी की लोकप्रियता को दर्शाता है. साथ ही पूरी दुनिया में भारत की जो धमक बढ़ रही है, उसका भी उदाहरण है. पीएम मोदी को जितना इंटरनेशनल सम्मान मिला है, उतना आजतक किसी भी प्रधानमंत्री को नहीं मिला.

श्रीलंका: ‘मित्र विभूषण’ (2025) सऊदी अरब: ऑर्डर ऑफ अब्दुलअजीज अल सऊद (2016) अफगानिस्तान: स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्लाह खान (2016) फिलिस्तीन: ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन (2018) संयुक्त अरब अमीरात (UAE): ऑर्डर ऑफ जायद (2019) रूस: ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल (2019, प्रदान 2024) मालदीव: ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्विश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन (2019) बहरीन:किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां (2019) संयुक्त राज्य अमेरिका (USA): लीजन ऑफ मेरिट, डिग्री चीफ कमांडर (2020) भूटान: ऑर्डर ऑफ द द्रुक ग्याल्पो (2021, प्रदान 2024) पापुआ न्यू गिनी: ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू (2023) फिजी: कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी (2023) पलाऊ: एबाकल अवॉर्ड (2023) मिस्र: ऑर्डर ऑफ द नाइल (2023) फ्रांस: ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर (2023) ग्रीस: ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर (2023) डोमिनिका: डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर (2024) नाइजीरिया: ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर (2024) गुयाना:द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस (2024) कुवैत: ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर (2024) बारबाडोस:मानद ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस (2024, प्रदान 2025) मॉरीशस: ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन (2025)

क्यों खास है यह सम्मान
पीएम मोदी को मिले सम्मान की लिस्ट भारत की इंटरनेशनल डिप्लोमेसी और भारत की बढ़ती साख की झलक दिखाती है. श्रीलंका ने आज तक किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष को सेरेमोनियल गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान नहीं दिया है. यह सम्मान पाने वाले पीएम मोदी दुनिया के इकलौते नेता हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘आज राष्ट्रपति दिसानायके की ओर से ‘श्रीलंका मित्र विभूषण’ से सम्मानित किया जाना मेरे लिए गौरव की बात है. यह सम्मान केवल मेरा सम्मान नहीं है, बल्कि यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। यह भारत और श्रीलंका के लोगों के बीच ऐतिहासिक संबंधों और गहरी मित्रता का सम्मान है.’

10 साल में चौथी यात्रा
यह 2014 के बाद से प्रधानमंत्री मोदी की चौथी श्रीलंका यात्रा है। राष्ट्रपति दिसानायके के पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली यात्रा है. प्रधानमंत्री मोदी छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद शुक्रवार देर शाम बैंकॉक से कोलंबो पहुंचे। पिछले साल दिसंबर में अपनी पहली आधिकारिक भारत दौरे के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति ने उन्हें इस यात्रा का निमंत्रण दिया था. श्रीलंका पिछले दिसंबर में दिसानायके की भारत की राजकीय यात्रा को नई दिल्ली के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों में एक ‘महत्वपूर्ण क्षण’ मानता है. प्रधानमंत्री मोदी अब पहले नेता हैं जिनकी मेजबानी राष्ट्रपति दिसानायके ने की.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

April 05, 2025, 13:35 IST

homenation

सर्वोच्च सम्मान मतलब भारत की धाक, 22 देश मान चुके PM मोदी का लोहा, देखिए लिस्ट

Read Full Article at Source