सुदर्शन चक्र मिशन... भारत का रक्षा कवच, दुश्मनों का काल, आखिर कैसे PM ने बताया

6 days ago

Last Updated:August 15, 2025, 09:26 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला से भारत के सुरक्षा कवच यानी कि भारत के डिफेंस सिस्टम के बारे में बात की. उन्होंने भारत के सुदर्शन चक्र के बारे में बात की. आखिर क्या है भारत का ये सुदर्शन चक्र मिशन?

सुदर्शन चक्र मिशन... भारत का रक्षा कवच, दुश्मनों का काल, आखिर कैसे PM ने बतायालाल किला से पीएम मोदी ने मिशन सुदर्शन लॉन्च करने की बात की. चलिए जानते हैं आखिर ये मिशन क्या है?

लाल किला से गरजते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के एयर डिफेंस सिस्टम के बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने एक संकल्प लिया है, इसके लिए मुझे देशवासियों का आशीर्वाद चाहिए. क्योंकि समृद्धि कितनी ही हो, लेकिन सुरक्षा के साथ न हो तो इसका महत्व नहीं होता. मैं लाल किले से कह रहा हूं कि आने वाले 10 साल में यानी 2035 तक राष्ट्र के सभी अहम स्थलों जिनमें सामरिक के साथ साथ सिविलियन क्षेत्र भी शामिल हैं. जैसे अस्पताल, रेलवे, आस्था के केंद्र हों, उन्हें तकनीक के नए प्लेटफॉर्म द्वारा पूरी तरह सुरक्षा का कवच दिया जाएगा.

ये सुरक्षा का कवच लगातार विस्तृत होगा. देश का हर नागरिक सुरक्षित महसूस करे, किसी भी तरह की तकनीकजाए, हमारी तकनीक उसका मुकाबला करने में सक्षम हो. मैं 2035 तक इसके लिए राष्ट्रीय कवच को विस्तार देना चाहता हूं. भगवान श्रीकृष्ण का जो सुदर्शन चक्र था, हमने उस चक्र की राह को चुना है. जब महाभारत की लड़ाई चल रही थी श्रीकृष्ण ने अपने सुदर्शन चक्र से सूर्य के प्रकाश को रोक दिया था और दिन में ही अंधेरा कर दिया था. तब अर्जुन ने जो शपथ ली थी जयद्रथ का वध करने की, उसे वे पूर्ण कर पाए थे, यह सुदर्शन चक्र की वजह से हुआ था. अब देश मिशन सुदर्शन चक्र लॉन्च करेगा.

यह सुदर्शन चक्र एक ताकतवर वेपन सिस्टम दुश्मन के हमले को न्यूट्रलाइज तो करेगा ही बल्कि दुश्मन पर कई गुना तेज पलटवार भी करेगा. हमने मिशन सुदर्शन चक्र के लिए कुछ मूलभूत बातें भी तय की हैं, हम 10 साल में उसे पूरी तेजी से आगे बढाना चाहते हैं. उसकी मैन्युफैक्चरिंग से लेकर पूरी रिसर्च देश में देश के लोगों द्वारा ही हो. वॉरफेयर के हिसाब से उसका हिसाब-किताब लेकर हम इस पर प्लस वन की नीति से काम करेंगे. सुदर्शन चक्र की एक खासियत थी कि उसका जो निशाना होता था, वहीं तक जाता था, और फिर वापस आ जाता था. हम भी सुदर्शन चक्र की तरह टारगेट के आधार पर आगे बढ़ेंगे.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 15, 2025, 09:25 IST

homenation

सुदर्शन चक्र मिशन... भारत का रक्षा कवच, दुश्मनों का काल, आखिर कैसे PM ने बताया

Read Full Article at Source