सेरेमोनियल ऑनर, मित्र विभूषण...श्रीलंका में मोदी को सम्मान, आप भी करेंगे गर्व

12 hours ago

PM Modi Sri Lanka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका में सत्ता परिवर्तन और संकट के बाद पहली बार दौरे पर हैं. कोलंबो के प्रतिष्ठित इंडिपेंडेंस स्क्वायर पर पीएम मोदी का भव्य सेरेमोनियल स्वागत किया गया. बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेरेमोनियल गार्ड ऑफ ऑनर के बाद मित्र विभूषण अवार्ड पाने वाले पहले विदेशी नेता हैं. उन्होंने इस अवार्ड को भारत के 140 करोड़ आम जनता के नाम कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह मेरे देश के 140 करोड़ जनता को सम्मान है. प्रधानमंत्री के दौरे पर दोनों देशों के बीच साझा भविष्य और समृद्धि के लिए साझेदारी को बढ़ावा देने वाली द्विपक्षीय चर्चाएं हो रही हैं.

News18IndiaLast Updated :April 5, 2025, 13:30 ISTEditor pictureWritten by
  Deep Raj Deepak

01

PM Modi

पीएम मोदी का यह तीन दिवसीय दौरा (4 से 6 अप्रैल) श्रीलंका के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत करने पर केंद्रित है. इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, ऊर्जा, स्वास्थ्य, व्यापार और डिजिटल क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के लिए करीब 10 समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. इनमें एक रक्षा सहयोग समझौता (MoU) भी शामिल है. भारत की ओर से श्रीलंका को कर्ज डिस्ट्रिब्यूशन और करेंसी स्वैप सहायता से संबंधित दो दस्तावेज़ भी सार्वजनिक किए जा सकते हैं.

02

PTI

बारिश के बावजूद सैकड़ों श्रीलंकाई नागरिक और भारतीय प्रवासी हवाई अड्डे और होटल के बाहर पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए एकत्र हुए. पीएम मोदी ने 'X' पर लिखा, 'कोलंबो पहुँच गया हूं. हवाई अड्डे पर मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्वागत के लिए आभारी हूं. श्रीलंका में कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं.

03

PTI

पीएम मोदी के कोलंबो पहुंचने पर बंडारानायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर छह श्रीलंकाई मंत्रियों ने उनका स्वागत कियाय. स्वागत करने वालों में विदेश मंत्री विजिथा हेराथ, स्वास्थ्य मंत्री नलिंदा जयतिस्सा, और मत्स्य पालन मंत्री रामलिंगम चंद्रशेखर शामिल थे.

04

PTI

इस स्वागत समारोह में पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. दोनों देशों के राष्ट्रगान बजाए गए. समारोह में श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरीनी अमरसूर्या, संसद के स्पीकर जगथ विक्रमरत्ने, और कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद थे. अधिकारियों के अनुसार, यह पहली बार है जब किसी विदेशी नेता को इंडिपेंडेंस स्क्वायर पर इस तरह का सम्मान दिया गया, जो श्रीलंका की स्वतंत्रता का प्रतीक है.

05

PTI

दोनों नेता सैंपुर सौर ऊर्जा परियोजना की वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी भारतीय शांति सेना (IPKF) स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा ने बताया, 'भारत का श्रीलंका को सहयोग अभूतपूर्व रहा है. हमने श्रीलंका को विभिन्न क्षेत्रों में सहायता दी है. यहां बहुत सराहना की जाती है.'

Read Full Article at Source