Greece Earthquake: ग्रीस के सेंटोरिनी द्वीप में पिछले एक सप्ताह से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. बुधवार रात 5.2 तीव्रता के भूकंप के बाद हालात और गंभीर हो गए जिसके चलते सरकार ने द्वीप में आपातकाल घोषित कर दिया. नागरिक सुरक्षा मंत्रालय ने इस फैसले की घोषणा की, जिससे प्रशासन को तुरंत आवश्यक कदम उठाने में मदद मिलेगी. 31 जनवरी से भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे थे. लेकिन बुधवार का भूकंप अब तक का सबसे शक्तिशाली झटका था.
सरकारी प्रवक्ता पावलोस मारिनाकिस ने बताया कि अग्निशमन विभाग, पुलिस, तट रक्षक, सशस्त्र बल और आपात चिकित्सा सेवाओं के कर्मचारी सेंटोरिनी और आसपास के द्वीपों में तैनात किए गए हैं. प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार है. हालांकि अब तक किसी बड़ी क्षति की सूचना नहीं मिली है, लेकिन भूकंप के लगातार झटकों से स्थानीय लोग डरे हुए हैं और बड़ी संख्या में द्वीप छोड़कर यूनान की मुख्य भूमि की ओर पलायन कर रहे हैं.
भूकंप विज्ञानियों के अनुसार, इस भूकंप का एजियन सागर में सक्रिय ज्वालामुखीय गतिविधियों से कोई संबंध नहीं है. हालांकि विशेषज्ञ यह नहीं बता पा रहे हैं कि आने वाले दिनों में और अधिक शक्तिशाली झटके महसूस किए जाएंगे या नहीं. इससे स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है. कई निवासी इस बात से परेशान हैं कि भूकंप के झटके जारी रहे तो द्वीप पर रहना मुश्किल हो सकता है.
इस बीच सेंटोरिनी द्वीप के ऑर्थोडॉक्स चर्च ने लोगों से एक-दूसरे की मदद करने की अपील की है. सरकार और प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और राहत एवं बचाव कार्यों के लिए पूरी तरह सतर्क हैं. एजेंसी इनपुट फोटो एआई