सोन‍िया-राहुल गांधी जा सकते हैं जेल, ईडी की पुरानी कहानी तो यही कह रही

2 days ago

Sonia Rahul Gandhi News: नेशनल हेराल्‍ड केस में ईडी ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ख‍िलाफ प्र‍िवेंशन ऑफ मनी लॉन्‍ड्र‍िंग एक्‍ट (PMLA) के तहत केस दर्ज क‍िया है. इसी एक्‍ट के तहत अरविंद केजरीवाल समेत कई और नेताओं की ग‍िरफ्तारी की जा चुकी है. उन्‍हें जेल से बाहर आने के ल‍िए काफी मुश्क‍िलों का सामना करना पड़ा. तो क्‍या ईडी सोनिया और राहुल गांधी को भी जेल भेजने का प्‍लान बना रही है?

News18HindiLast Updated :April 15, 2025, 20:34 ISTEditor pictureWritten by
  Gyanendra Mishra

01

PTI

सोन‍िया गांधी और राहुल गांधी के ख‍िलाफ श‍िकायत PMLA की धारा 44 और 45 के तहत की गई है. धारा- 45 मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में जमानत को बहुत सख्त बनाती है. यानी जमानत मिलना मुश्क‍िल हो सकता है. यही धारा अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन, मनीष सिसोदिया, सत्‍येंद्र जैन और के कव‍िता समेत कई नेताओं पर लगी थी, जिससे उनका जेल से बाहर निकलना मुश्क‍िल हो गया था.

02

PTI

अरविंद केजरीवाल को भी दिल्ली शराब घोटाले में 21 मार्च, 2024 को लॉन्ड्रिंग मामले में ग‍िरफ्तार क‍िया गया था. ईडी ने दावा किया कि केजरीवाल ने शराब लाइसेंस के बदले रिश्वत ली और उसे AAP के चुनावी अभियान में लगाया. केजरीवाल महीनों जेल में रहे, फ‍िलहाल वो जमानत पर हैं.

03

News18

मनीष सिसोदिया पर भी मनी लॉन्ड्रिंग में केस दर्ज हुआ. 26 फरवरी 2023 को वे ग‍िरफ्तार क‍िए गए. उनपर ईडी ने आरोप लगाया कि सिसोदिया ने द‍िल्‍ली शराब नीति में बदलाव कर शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाया. अगस्त 2024 में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी. वे जमानत पर हैं.

04

PTI

सत्येंद्र जैन पर भी आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज क‍िया गया था. उनकी भी 30 मई 2022 को ग‍िरफ्तारी हुई. ईडी ने दावा किया कि जैन ने कोलकाता की फर्जी कंपनियों के जरिए 4.81 करोड़ रुपये की अवैध कमाई को वैध बनाया. फ‍िलहाल वे जमानत पर हैं.

05

news 18

हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 जनवरी 2024 को गिरफ्तार क‍िया गया था. उन पर ईडी ने आरोप लगाया था कि अवैध जमीन सौदों से प्राप्त धन का उन्‍होंने इस्तेमाल किया. जून 2024 में झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दी. फ‍िलहाल वे भी जमानत पर बाहर हैं.

06

PTI

के कविता को भी द‍िल्‍ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्‍ड्र‍िंग केस में 15 मार्च 2024 को ग‍िरफ्तार क‍िया था. ईडी ने दावा किया कि कविता ने साउथ ग्रुप के जरिए रिश्वत दी और अवैध धन को ट्रांसफर किया. सितंबर 2024 में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी. वे जमानत पर हैं और BRS की गतिविधियों में शामिल हैं.

07

nw 18

कुछ ऐसे ही संजय राउत का भी मामला है. ED ने आरोप लगाया कि राउत ने अवैध रूप से 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जमा की है. उन्‍हें भी ग‍िरफ्तार क‍िया गया, लेकिन फ‍िलहाल वो जमानत पर हैं. छगन भुजबल पर भी मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा. उन्‍हें 14 मार्च 2016 को ग‍िरफ्तार क‍िया गया. ईडी ने दावा क‍िया क‍ि महाराष्ट्र सदन घोटाले में भुजबल ने ठेकेदारों से रिश्वत ली और अवैध धन को वैध बनाया. मई 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी. वे जमानत पर हैं.

Read Full Article at Source