Last Updated:August 19, 2025, 15:13 IST
हरियाणा के सफीदों में आदर्श कॉलोनी में रात को फायरिंग से दो बहनें घायल हुईं, जो रोहतक पीजीआई में उपचाराधीन हैं. पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. परिवार पर पहले भी हमले हुए थे.

सफीदों (जींद). हरियाणा में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवार उठ रहे हैं. लगातार मर्डर हो रहे हैं. अब ताजा मामला जींद जिले का है, जहां पर सफीदों की आदर्श कॉलोनी में रात्रि घर के अंदर सो रहे परिवार पर गेट से फायरिंग कर दी. इसमें दो बहनों को गोलियां लगी. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, जोकि रोहतक पीजीआई में उपचाराधीन है. मामले में पुलिस ने 6 नामजद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया.
परिजनों ने बताया कि 2 अगस्त को दोनों लड़कियों के पिता नौशाद के भी हाथ पैर तोड़े गए थे. आरोपियों द्वारा कहा गया था कि अगर उन्हें पैसे नहीं दिए गए तो परिवार को भी जान से मार देंगे. नौशाद का आरोपियों के साथ पैसे का लेनदेन है. इसी कारण वह बार-बार परिवार पर हमला कर रहे हैं. इसलिए आरोपियों ने फायरिंग की है.
सफीदो शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में आदर्श कॉलोनी वार्ड 14 निवासी नूरहसन ने कहा कि वह अपने लड़के नौसाद के साथ रहता है. नौसाद को तीन लड़कियां और एक लड़का है. सबसे बड़ी बेटी तरनुम, उससे छोटी जिमा और सबसे छोटी जसमीन है.
शिकायत में पिता ने बताया कि रविवार की रात्रि को वह खाना खाने के बाद घर के अंदर सो गए थे. उसकी पोतियां भी जमीन पर कंबल बिछाकर कमरे का दरवाजा खुला छोड़कर सो रही थी. रात को एक बजे के करीब उसे फायरिंग की आवाज सुनी. उसने देख तो उसकी पोती 13 साल की तरनुम और 10 वर्षीय जसमीन लहूलुहान जमीन पर पड़ी थी. उसने उठकर संभाला तो तरनुम को छाती और जसमीन को हाथ में गोली लगी हुई थी. उसने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा भी बंद था. इसमें लोहे के फ्रेम के बीच प्लास्टिक की फाइबर लगी हुई थी, आरोपियों ने उसको तोड़कर उसके अंदर से पिस्तौल निकाल उसकी पोतियों को गोली मारी दी. इसके बाद में वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
जान से मारने की धमकी दे रहे थे
नूरहसन ने बताया कि सोनू आबजा, मिता, राहुल, अजय निवासी सिंघाना, बीरू, सतीश उर्फ मोनू निवासी आदर्श कॉलोनी के साथ उसके बेटे नौसाद का झगड़ा हुआ था. इसमें आरोपियों ने नौसाद के हाथ, पैर तोड़ दिए थे. इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज करवाया था. इसके बाद भी आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे. डर के कारण उन्होंने छोटे बेटे साहिल को तो बाहर भेज दिया थ. नूरहसन का आरोप है कि सोनू के इशारे पर ही उनके परिवार पर हमला किया गया है और उनकी बेटियों को गोलियां मारी गई हैं. आरोपियों ने तीन लाख रुपए की डिमांड और केस वापस लेने की धमकी दी है. सोनू पर पहले भी 2012 में लूट के मामले समेत गैंबलिंग के करीब 25 केस दर्ज हैं.
पहले भी चार बार हुआ है हमला
लड़कियों की मां सलिया ने कहा कि उन पर आरोपी पहले भी चार बार हमला कर चुके हैं. डर के मारे में बच्चों को स्कूल भी नहीं भेज पाते. स्कूल में नाम चल रहा है, लेकिन बच्चों को भेज नहीं पा रहे. पूरा दिन घर पर अंदर की तरफ ताला लगाकर रखते हैं. दुकान पर सामान लेने के लिए भी जाने से डर लगता है. आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए. उसकी एक बेटी को पसलियों में, दूसरी को हाथ में गोली लगी है. उनके घर पर उसकी ननद की बेटी भी चोटें आई हुई थी, उसको भी गोली के छर्रे लगे हुए हैं.
घटना स्थल का जायजा लिया
डीएसपी गौरव शर्मा ने कहा है कि घटना स्थल का जायजा ले लिया गया है. सुबह फायरिंग की घटना के बाद फोरेंसिक टीम मौके पर बुला लिया गया था. फिलहाल घायल लड़कियों के दादा नूरहसन शिकायत पर सफीदों की तारावती कॉलोनी निवासी सोनू उर्फ अबजा, बाल्मीकि मोहल्ला निवासी राहुल, आदर्श कॉलोनी निवासी सतीश, सिंघाना निवासी अजय, रोहड निवासी बीरू और सफीदों निवासी मीता के खिलाफ मामला दर्ज करके है. पुलिस जल्दी ही आरोपियों को तलाश कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...
और पढ़ें
Location :
Jind,Jind,Haryana
First Published :
August 19, 2025, 15:13 IST