Last Updated:March 25, 2025, 06:25 IST
Haryana Yoga Teacher Murder: हरियाणा के योग शिक्षक जगदीप का शव तीन महीने बाद दादरी के गांव पैंतावास कलां में खेत में दबा मिला. पुलिस ने संदेह के आधार पर हरदीप और धर्मपाल को हिरासत में लिया है.

जगदीप रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में योग शिक्षक थे.
हाइलाइट्स
जगदीप का शव तीन महीने बाद खेत में मिला.पुलिस ने हरदीप और धर्मपाल को हिरासत में लिया.जगदीप 24 दिसंबर 2024 से लापता थे.चरखी दादरी. हरियाणा के झज्जर जिले के गांव मांडोठी के निवासी और बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के योग शिक्षक जगदीप का शव तीन महीने बाद दादरी के गांव पैंतावास कलां के पास खेत में दबा मिला है. सोमवार को रोहतक से एफएसएल टीम और सीआईए के साथ दादरी पुलिस मौके पर पहुंची और जमीन की खुदाई कर शव बाहर निकाला. मृतक की पहचान 46 वर्षीय जगदीप के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, जगदीप रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में योग शिक्षक थे और रोहतक में किराये के मकान में रहते थे. वह कभी-कभी अपने परिजनों से मिलने घर जाते थे. 24 दिसंबर 2024 को वह घर से संदिग्ध हालात में गायब हो गए थे. परिजनों ने 3 फरवरी को रोहतक के शिव कॉलोनी पुलिस चौकी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. अब करीब तीन महीने बाद उनका शव गांव पैंतावास कलां में बाबा गोरखनाथ मंदिर के पास खेत में दबा मिला.
पुलिस को सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार दीपक धांगड़ को मौके पर बुलाया गया और पूरी कार्रवाई की गई. पुलिस के अनुसार, संदेह के घेरे में आए पैंतावास गांव के निवासी हरदीप और धर्मपाल को हिरासत में लिया गया, जिससे मामले का खुलासा हुआ. उन्होंने योग शिक्षक की हत्या कर शव को गांव पैंतावास की जमीन में दफना दिया था. मौके पर आईएएस दिव्यांशी सिंगला सहित कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.
मारने वाले लोकल ही लोग
ड्यूटी मैजिस्ट्रेट दीपक धांगड़ ने बताया कि उन्हें ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था. उन्होंने बताया कि मांडोठी निवासी व्यक्ति 24 दिसंबर 2024 से लापता था, उसके शव को खुदाई कर पैंतावास कलां से बरामद किया गया है. पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि मारने वाले लोकल ही लोग हैं और तीन घंटे बाद जमीन से बॉडी निकाली गई है. उधऱ, घटना की सूचना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए. हालांकि, जगदीप की हत्या किसने की और क्यों की. इसका पता नहीं चल पाया है.
Location :
Charkhi Dadri,Bhiwani,Haryana
First Published :
March 25, 2025, 06:25 IST