Last Updated:March 25, 2025, 08:54 IST
Panchkula Thar Accident: पंचकूला में थार गाड़ी की टक्कर से 22 वर्षीय रिचा की मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों ने प्रदर्शन किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

मृतका की पहचान मोहाली जिले के जीरकपुर के ढकोली इलाके की रहने वाली 22 वर्षीय रिचा के रूप में हुई है.
हाइलाइट्स
पंचकूला में थार गाड़ी की टक्कर से 22 वर्षीय रिचा की मौत.हादसे के बाद परिजनों ने प्रदर्शन किया, पुलिस ने मामला दर्ज किया.पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की, जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन.तारा ठाकुर
पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर 20 में थार गाड़ी की टक्कर से एक लड़की की मौत हो गई. थार चालक ने रॉन्ग साइड में जाकर फुटपाथ पर चल रही लड़की को टक्कर मार दी, जिससे लड़की को गंभीर चोटें आईं और पीजीआई में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हादसे से गुस्साए परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
जानकारी के अनुसार, दो गाड़ियों में लड़कियां सवार थीं और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए थार चालक ने फुटपाथ पर जा रही लड़की को कुचल दिया. मृतक लड़की का नाम रिचा था और वह डी मार्ट, पीर मुछल्ला में काम करती थी. हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया.
मृतका की पहचान मोहाली जिले के जीरकपुर के ढकोली इलाके की रहने वाली 22 वर्षीय रिचा के रूप में हुई है. वह डी-मार्ट में नौकरी करती थी और साथ ही बीए की पढ़ाई भी कर रही थी. हादसा उस समय हुआ जब लड़की सड़क के किनारे फुटपाथ पर चल रही थी और तभी तेज रफ्तार थार ने गलत साइड में जाकर लड़की को कुचल दिया. स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और थार गाड़ी के ड्राइवर की तलाश जारी है.
हरियाणा के पंचकूला में थार ने एक अन्य गाड़ी को भी टक्कर मारी.
सेक्टर-20 थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में थार चालक की तलाश जारी है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Location :
Panchkula,Haryana
First Published :
March 25, 2025, 07:09 IST