इधर एग्जिट पोल ने बढ़ाई राहुल की डलब टेंशन, उधर मोहन भागवत से मिले फडणवीस

1 week ago

मुंबई: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई. अब सबको नतीजों का इंतजार है. उससे पहले एग्जिट पोल ने हार-जीत की भविष्यवाणी कर दी. महाराष्ट्र हो या झारखंड… ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है. हालांकि ‘एक्सिस माई इंडिया’ के एग्जिट पोल में झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार की वापसी का अनुमान जताया गया है. महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीट पर बुधवार को मतदान हुआ, वहीं झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीट के लिए वोट डाले गए. झारखंड में पहले चरण में 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ था. दोनों राज्यों में मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी. एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद सियासी हलचल और बढ़ गई है. नतीजों का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. इस बीच बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. तो चलिए जानते हैं महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स.

अधिक पढ़ें ...

Read Full Article at Source