Last Updated:August 01, 2025, 16:46 IST
Shera Net Worth : सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को तो आपने अक्सर उनके साथ देखा होगा. लेकिन, क्या आपको पता है कि शेरा की कमाई का जरिया क्या है और उनके पास आज कितनी संपत्ति है.

हाइलाइट्स
शेरा की नेट वर्थ करीब 100 करोड़ रुपये है.शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है.शेरा की कमाई का बड़ा जरिया 'टाइगर सिक्योरिटी' कंपनी है.Salman Khan Bodygaurd Shera Net Worth : बॉलीवुड के दबंग खान सलमान के साथ आपने अक्सर साए की तरह एक शख्स को देखा होगा, नाम है शेरा. इनके जिम्मे ही सलमान भाई की सुरक्षा होती है और वह पिछले 30 साल से साए की तरह सलमान खान के साथ हर जगह, हर स्थिति में होते हैं. शेरा के बारे में इतना तो सब जानते हैं, लेकिन इस बारे में शायद ही किसी को पता होगा कि उनकी नेट वर्थ किसी सेलीब्रिटी से कम नहीं. शेरा के पास आज करीब 100 करोड़ रुपये की नेट वर्थ है. लेकिन, उनकी कमाई का असल जरिये क्या है, इस बारे में शायद ही किसी को पता होगा.
शेरा का नाम पिछले साल 2024 में तब मीडिया की नजर में आया था, जब उन्होंने 1.40 करोड़ रुपये की रेंज रोवर खरीदी थी. इस खबर ने हर किसी को चौंका दिया था कि क्या सिर्फ बॉडीगार्ड बनकर इतना पैसा कमाया जा सकता है. इसके बाद ही शेरा की कमाई और उसके असल जरिये की बात चली. अब जबकि यह खुलासा हो गया है कि शेरा के पास करीब 100 करोड़ रुपये की नेट वर्थ है तो हर किसी के मन में उनके कमाई का जरिया जानने की ललक भी जाग उठी है.
क्या है शेरा का असली नाम और काम
अगर अभी तक आपको शेरा का असली नाम नहीं पता तो हम बता दें कि जिसे आप शेरा के नाम से जानते हैं, उनकी असली पहचान गुरमीत सिंह जॉली है. उन्होंने सबसे पहले साल 1997 में सोहेल खान ने हायर किया था. तब जॉली उर्फ शेरा को इंदौर में सलमान खान की सुरक्षा करने का जिम्मा सौंपा गया था. सोहेल खान को शेरा के बारे में तब पता चला, जब वे एक हॉलीवुड एक्टर कीनू रीव्स की सुरक्षा कर रहे थे. रीव्स उन दिनों भारत की यात्रा पर आए थे और उनकी सुरक्षा का जिम्मा शेरा को सौंपा गया था.
जॉली से कैसे पड़ा शेरा नाम
शेरा ने एक साक्षात्कार में खुद बताया था कि उन्होंने एक सिक्योरिटी कंपनी बनाई थी, जिसका नाम ‘टाइगर सिक्योरिटी’ था. इसी कंपनी के नाम पर लोग उन्हें भी शेरा बुलाने लगे. चूंकि, वह पंजाबी थे और शुरुआत में पगड़ी भी बांधते थे, लेकिन पब्लिक के बीच में इसे संभालना मुश्किल होता था. लिहाजा उन्होंने बाल छोटे करवा लिए और कैप पहननी शुरू कर दी. साल 1995 में सोहेल खान ने उन्हें सलमान भाई की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा था. तब सोहेल ने उनसे कहा था, ‘ये यार, भाई के साथ तू रहेगा क्या, रहेना न?’
क्या है कमाई का असल जरिया
शेरा की कमाई का सबसे पहला जरिया तो सलमान खान से मिलने वाली सैलरी है. सलमान उन्हें हर महीने 15 लाख रुपये की सैलरी देते हैं, जो सालाना करीब 2 करोड़ रुपये आसपास जाती है. इसके अलावा भी तमाम सुविधाएं सलमान अपने बॉडीगार्ड को देते हैं. शेरा की कमाई का सबसे बड़ा जरिया उनकी सिक्योरिटी कंपनी ‘टाइगर सिक्योरिटी’ है. यह कंपनी बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार्स और इवेंट को सुरक्षा मुहैया कराती है. कंपनी के मालिक आज भी शेरा ही हैं और वहीं, से हर साल करोड़ों रुपये की कमाई होती है.
शेरा के लिए सलमान ने ठुकराए थे 7 करोड़
शेरा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सलमान भाई ने उनकी कंपनी के लिए 7 करोड़ का ऑफर भी ठुकरा दिया था. यह बात है साल 2011 की जब सलमान की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक ‘बॉडीगार्ड’ की शूटिंग हो रही थी. इसमें सलमान को एक सिक्योरिटी कंपनी ने अपनी यूनिफॉर्म पहनने के लिए 7 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था. लेकिन, सलमान ने इस ऑफर को ठुकराकर शेरा की सिक्योरिटी कंपनी की यूनिफॉर्म पहनना ज्यादा उचित समझा.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 01, 2025, 16:41 IST