150 साल बाद व्हाइट हाउस में बदलाव, अरबों रुपये की लागत से बन रहा 'खास' रूम, ईस्ट विंग का क्या होगा?

14 hours ago

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति निवास व्हाइट हाउस में एक विशाल बॉलरूम बनाने का ऐलान किया है जो बड़ी संख्या में मेहमानों की मेजबानी करेगा. व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेट्री कैरोलिन लेविट ने राष्ट्रपति निवास में होने वाले बदलावों का खुलासा करते हुए कहा कि 20 करोड़ डॉलर की इस परियोजना की फंडिग खुद ट्रंप और अज्ञात दानदाताओं ने की है. प्रेस सेक्रेट्री ने कहा, 'बीते 150 सालों में राष्ट्रपति, प्रशासन और व्हाइट हाउस के कर्मचारियों की ये इच्छा है कि व्हाइट हाउस परिसर में एक बड़े इंवेट हॉल का निर्मान होना चाहिए'. 

'भूतो न भविष्यति'

79 साल के राष्ट्रपति ट्रंप सियासत में आने से पहले एक रियल एस्टेट डेवलपर हैं, उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'ऐसा कोई राष्ट्रपति नहीं हुआ जो बॉलरूम में अच्छा हो. मैं इंटीरियर और मेनुफेक्चरिंग के फील्ड में अच्छी नॉलेज रखता हूं और हम इसे जल्दी और समय पर बना लेंगे. ये खूबसूरत होगा. हालांकि यहां हम मूल इमारत का स्वरूप बरकरार रखा जाएगा.

नया बॉलरूम कैसा होगा?

व्हाइट हाउस स्टेट बॉलरूम 90,000 वर्ग फुट (8,000 वर्ग मीटर) में फैला होगा. इसमें 650 लोगों के बैठने की क्षमता होगी, जो व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम की पिछली 200 लोगों की क्षमता से कहीं ज्यादा है. इस बॉलरूम का उपयोग विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के सम्मान में दिए जाने वाले राजकीय रात्रिभोजों यानी डिनर के लिए किया जाएगा. अमूनन ये कार्यक्रम आमतौर पर व्हाइट हाउस परिसर में एक विशाल तंबू लगाकर आयोजित किए जाते थे. 

FAQ-

सवाल- ये बॉलरूम कब तैयार होगा?
जवाब- लेविट के अनुसार, बॉलरूम का निर्माण इस सितंबर में शुरू होगा और जनवरी 2029 में ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल के समाप्त होने से पहले ही इसके पूरा हो जाने की उम्मीद है.

सवाल- क्या नया बॉलरूम पूर्वी विंग की जगह लेगा?
जवाब- यह बॉलरूम बिल्डिंग पूर्वी विंग की जगह लेगा, जिसमें अमेरिकी फर्स्ट लेडी का आफिस है. इस हिस्से का निर्माण 1902 में हुआ था और इसका कई बार नवीनीकरण और परिवर्तन किया गया है. 1942 में, इस भवन में एक दूसरी मंज़िल जोड़ी गई थी. व्हाइट हाउस द्वारा जारी परियोजना के मॉडल के अनुसार, इस सफेद भवन की डिजाइन संरचना मुख्य व्हाइट हाउस भवन के समान होगी.

Read Full Article at Source