9 साल की मासूम से रेप की वारदात से कांप उठा राजस्थान, नाबालिग ने की हैवानियत

15 hours ago

Last Updated:August 01, 2025, 17:23 IST

Karauli News : करौली जिले के लांगरा थाना इलाके में 9 साल की मासूम बच्ची से एक नाबालिग ने रेप की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात का पता चलते ही पीड़िता के परिजनों और पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस ने आरोपी को डिटेन ...और पढ़ें

9 साल की मासूम से रेप की वारदात से कांप उठा राजस्थान, नाबालिग ने की हैवानियतपुलिस ने नाबालिग आरोपी को डिटेन कर लिया है.

हाइलाइट्स

करौली में 9 साल की बच्ची से रेपआरोपी नाबालिग को पुलिस ने डिटेन कियापीड़िता की हालत गंभीर, जयपुर रेफर किया गया

करौली. करौली जिले के लांगरा थाना इलाके में 9 साल की मासूम बालिका के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. पीड़िता को उपचार के लिए पहले करौली अस्पताल भर्ती कराया गया था. वहां से उसे गंभीर हालात में जयपुर रेफर कर दिया गया है. लांगरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज का आरोपी को डिटेन कर लिया है. आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एफएसएल टीम भी घटना स्थल पहुंची और साक्ष्य जुटाए. केस की जांच करौली डीएसपी अनुज शुभम कर रहे हैं. वारदात के बाद पीड़िता के परिजन सदमे में आ गए.

करौली डीएसपी अनुज शुभम ने बताया कि दिल को दहला देने वाली यह वारदात लांगरा थाना इलाके के एक गांव में गुरुवार को हुई थी. पीड़िता शाम करीब 7 बजे भैंस के बाड़े में अपनी बुआ को सब्जी देने जा रही थी. उसी दौरान एक नाबालिग ने बालिका को जबरदस्ती पकड़ लिया और उसके साथ दरिंदगी की. आरोपी की दरिंदगी से नाबालिग बेहोश हो गई. इसके बाद आरोपी पीड़िता को छोड़कर भाग गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने जब बालिका को लहूलुहान हालत में देखा तो उन्होनें उसके परिजनों को सूचना दी.

डॉक्टर्स ने बताया पीड़िता के साथ रेप हुआ है
परिजन बालिका को डॉग बाइट की घटना समझकर उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में परिजनों को डॉक्टर से जानकारी मिली कि बालिका के साथ दरिंदगी हुई है. यह सुनते ही परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई. उसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया. सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली. उसके बाद परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

पीड़िता को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है
इस बीच बालिका की गंभीर हालात को देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. लांगरा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले में तीन संदिग्धों को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया. बाद में उनमें से आरोपी को डिटेन कर लिया. पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर रही है. एफएसएल टीम और केस की जांच कर रहे करौली डीएसपी अनुज शुभम सहित पुलिस टीम सहित फिर मौके पर पहुंचे. उन्होंने वहां का मौका मुआयना किया और आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई है.

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

Location :

Karauli,Karauli,Rajasthan

First Published :

August 01, 2025, 17:23 IST

homerajasthan

9 साल की मासूम से रेप की वारदात से कांप उठा राजस्थान, नाबालिग ने की हैवानियत

Read Full Article at Source