Last Updated:February 14, 2025, 20:06 IST
भगवंत मान ने पंजाबी कार्ड खेलते हुए आरोप लगाया कि अमेरिका से आ रहे अवैध अप्रवासियों में से ज्यादातर पंजाब से नहीं हैं, इसके बाद भी प्लेन को पंजाब में उतारा जा रहा है. केंद्र सरकार पंजाब को बदनाम करने की कोश...और पढ़ें

भगवंत मान ने अमेरिका से आ रहे प्लेन को पंजाब में उतारने पर सवाल उठाए.
हाइलाइट्स
भगवंत मान ने अमेरिका से आ रहे प्लेन को पंजाब में उतारने पर सवाल उठाए.भगवंत मान ने कहा-अमेरिका से आने वाले ज्यादातर दूसरे राज्य के लोग हैं.हालांकि, हकीकत कुछ और ही है, दूसरे प्लेन से सबसे ज्यादा पंजाबी ही आ रहे हैं.अमेरिका अपने यहां अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेज रहा है. वे बेड़ियों में जकड़कर, तकलीफें सहकर किसी तरह इंडिया पहुंच रहे हैं. एक विमान पहले आ चुका है और दूसरा शनिवार को अमृतसर में उतरने वाला है. वैसे तो यह देश की इज्जत की बात है. लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसमें अपना-पराया ढूंढ लिया. भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, अब नई साजिश के तहत पंजाब और पंजाबियों को बदनाम किया जा रहा है. पंजाब में उतरने वाले लोगों में ज्यादातर पंजाब के रहने वाले नहीं हैं. सिर्फ पंजाब को बदनाम करने के लिए यह कोशिश की जा रही है.
भगवंत मान ने कहा, अमेरिका ने हमारे लोगों को डिपोर्ट करना शुरू किया तो पहला जहाज अमृतसर में उतारा गया. इसमें पंजाब के लोग कम थे और दूसरे राज्यों के लोग ज्यादा थे. चलो पहला जहाज उतारा तो हमने सोचा कोई बात नहीं, लेकिन दूसरा जहाज भी अमृतसर में ही क्यों? यह जहाज अमृतसर में ही क्यों उतारे जा रहे हैं? विदेश मंत्रालय बताए कि यह क्यों किया जा रहा है? पंजाब को ही क्यों बदनाम किया जा रहा है? पीएम मोदी ट्रंप को अपना दोस्त बताते हैं, लेकिन क्या उन्हें ये गिफ्ट मिला है.
अभी जहाज हवा में, रास्ता बदल दीजिए
भगवंत मान ने पूछा, बाकी देशों ने अपने लोगों के लिए अपने जहाज भेजे. यह कौन सी विदेश नीति है? बांग्लादेश की शेख हसीना जब वहां से आईं तो वह भी फौजी जहाज में आई थीं, उन्हें हिंडन में उतारा गया था. इन्हें भी वहां उतारते तो हम अपने लोगों को वहां से ले आते. सरकार सिर्फ मीडिया की सुर्खियों में पंजाब को बदनाम करना चाहती है. अगर संख्या के हिसाब से उतारना है तो फिर पहला जहाज अंबाला या गुजरात में क्यों नहीं उतरा? हम जानते हैं कि हमें बदनाम किया जा रहा है. मैं विदेश मंत्रालय से निवेदन करता हूं कि अभी जहाज हवा में है, आप इसे किसी और राज्य के हवाई अड्डे पर उतार लें. हम हरियाणा सरकार की तरह कैदियों वाली वैन में नहीं लेकर जाएंगे. अगर यहां जहाज उतरता है तो सभी को मिलूंगा और केंद्र का विरोध भी करूंगा.
लेकिन मान साहब संख्या तो देख लीजिए
अमेरिका से भारतीयों का जो दूसरा जत्था आ रहा है, उसे अमृतसर में उतारा जाना है. इस विमान में कुल 119 लोग होंगे. भगवंत मान को यह आंकड़ा जरूर देखना चाहिए क्योंकि इन 119 लोगों में 67 सिर्फ पंजाब के हैं. इसके बाद 33 लोग हरियाणा के रहने वाले हैं. आठ गुजरात के निवासी हैं, जबकि तीन उत्तर प्रदेश और दो-दो महाराष्ट्र, राजस्थान और गोवा के रहने वाले हैं. एक-एक व्यक्ति हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 14, 2025, 20:06 IST