इस राज्य में मचा है BJP के अंदर घमासान, कौन है 'विजयेंद्र' जिनके खिलाफ बगावत

1 month ago

Agency:Local18

Last Updated:February 07, 2025, 13:24 IST

Karnataka Politics: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भाजपा में चल रही अंदरूनी कलह पर नाराजगी जताई और वरिष्ठ नेताओं से मतभेद सुलझाने का आग्रह किया.

इस राज्य में मचा है BJP के अंदर घमासान, कौन है 'विजयेंद्र' जिनके खिलाफ बगावत

कौन हैं बीवाई 'विजयेंद्र'

हाइलाइट्स

कर्नाटक BJP में गुटबाजी, विजयेंद्र के खिलाफ बगावत.बसवराज बोम्मई ने पार्टी में मतभेद सुलझाने का आग्रह किया.विजयेंद्र पर पार्टी को कंट्रोल में रखने का आरोप.

बेंगलुरु: देश की राजनीति की बात करें तो इस समय सबकी निगाहें कल आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर टिकी हैं. कई एग्जिट पोल बता रहे हैं कि दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी सत्ता में वापसी कर सकती है.. वहीं, इस बीच अगर हम कर्नाटक की राजनीति की बात करें तो यहां कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को पार्टी की राज्य इकाई में चल रही अंदरूनी कलह पर नाराजगी जताई. बोम्मई ने दोनों गुटों से धैर्य रखने और वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में बातचीत के जरिए मतभेद सुलझाने का आग्रह किया.

हावेरी से लोकसभा सांसद बोम्मई ने एक बयान में कहा कि उन्हें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर पूरा भरोसा है कि वे इस स्थिति को संभाल लेंगे. उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि केंद्रीय नेतृत्व तुरंत कर्नाटक भाजपा में हो रही घटनाओं पर ध्यान केंद्रित करेगा, सभी प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा करेगा और उचित निर्णय लेगा.”

‘मौजूदा सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़े’
बोम्मई ने आगे कहा, “ऐसे समय में जब लोग, खासकर किसान और महिलाएं, संकट में हैं और राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस की कुप्रशासन के कारण हिंसा और आत्महत्याओं की घटनाएं बढ़ रही हैं, विपक्षी भाजपा दुर्भाग्यवश आंतरिक कलह का सामना कर रही है, बजाय इसके कि वह मौजूदा सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़े.”

उनका बयान ऐसे समय में आया है जब भाजपा में गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है. एक गुट ने राज्य इकाई के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ सार्वजनिक रूप से आरोप लगाए हैं और उनकी बर्खास्तगी की मांग की है, जबकि दूसरा गुट उनका समर्थन कर रहा है और असंतोष व्यक्त करने वालों को पार्टी से निकालने की मांग कर रहा है.

विजयेंद्र के खिलाफ बगावत
पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने विजयेंद्र की जगह किसी और को लाने की मांग को लेकर मना कर दिया है. कई नेता, जिनमें गोकक के विधायक रमेश जारकीहोली और बीजापुर सिटी के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल शामिल हैं, विजयेंद्र की आलोचना और उनके खिलाफ बगावत कर रहे हैं. विजयेंद्र पर सत्तारूढ़ पार्टी के साथ ताल-मेल कर राजनीति करने का आरोप लगाया गया है. उन्होंने विजयेंद्र और उनके पिता बीएस येदियुरप्पा पर पार्टी को अपने कंट्रोल में रखने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. हाल ही में विधायक रमेश जारकीहोली ने प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र को ‘बच्चा’ बताते हुए कहा था कि वे ज्यादा समय तक पद पर नहीं रहेंगे.

कौन हैं बी.वाई. विजयेंद्र?
बता दें कि बी.वाई. विजयेंद्र (B.Y. Vijayendra) नवंबर 2023 से कर्नाटक BJP के चीफ. उनके पिता बी.एस. येदियुरप्पा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हैं. साथ ही वो शिकारीपुरा विधानसभा सीट से विधायक भी हैं.

First Published :

February 07, 2025, 13:24 IST

homenation

इस राज्य में मचा है BJP के अंदर घमासान, कौन है 'विजयेंद्र' जिनके खिलाफ बगावत

Read Full Article at Source