Last Updated:August 01, 2025, 16:49 IST
CM Revanth Reddy: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने यूट्यूब पत्रकारों पर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि मन करता है पत्रकारों को थप्पड़ मारें. इससे पहले भी वो पत्रकारों को 'नीच' बोल चुके हैं.

हाइलाइट्स
रेवंत रेड्डी बोले, पत्रकारों को थप्पड़ मारने का मन करता है.महिला पत्रकारों की गिरफ्तारी के पुराने मामले ने फिर तूल पकड़ा.सोशल मीडिया पर रेवंत के बयान को लेकर विरोध हो रहा है.तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एक ऐसा बयान दिया है, जिस पर अब चारों तरफ बहस हो रही है. उन्होंने कहा कि उनका मन करता है कि यूट्यूब पर काम करने वाले कुछ पत्रकारों को थप्पड़ मार दें. यह बात उन्होंने ‘नव तेलंगाना’ के 10 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही.
पहले पत्रकारों के लिए था सम्मान
रेवंत रेड्डी ने कहा कि पहले उनके मन में पत्रकारों के लिए बहुत इज्जत थी. जब भी वो किसी पत्रकार से मिलते थे, तो उन्हें हाथ जोड़कर नमस्कार करते थे, सम्मान देते थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद वो खुद जाकर उनसे बात करते थे. पूछते थे कि उन्होंने जो बोला उसमें कोई गलती तो नहीं है.
अब वैसी पत्रकारिता नहीं रही
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अब पत्रकारिता पहले जैसी नहीं रही. उन्होंने साफ कहा कि अब बहुत से पत्रकार सिर्फ एक सच्चाई दिखाने की जगह, अलग-अलग लोगों के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा देखकर अब पत्रकारों के लिए सम्मान नहीं रह गया.
गाल पर थप्पड़ मारने की बात क्यों कही?
रेवंत रेड्डी ने कहा, “कभी-कभी मन करता है कि नीचे जाकर किसी पत्रकार के गाल पर जोर से थप्पड़ मार दूं. लेकिन मेरी हैसियत और हालात मुझे रोक लेते हैं.” उन्होंने यह बात यूट्यूब पत्रकारों को लेकर कही. उनका इशारा था कि यूट्यूब पर कई पत्रकार बिना जांच-पड़ताल के कुछ भी बोल देते हैं.
पुराना मामला भी आया सामने
ये पहली बार नहीं है जब सीएम रेवंत रेड्डी ने पत्रकारों पर इस तरह की टिप्पणी की हो. मार्च 2025 में भी उन्होंने कुछ पत्रकारों को ‘नीच पत्रकार’ कहा था. तब उन्होंने कहा था कि जो लोग उनके परिवार, खासकर महिलाओं के बारे में गलत चीजें ऑनलाइन डालते हैं, उनके कपड़े उतरवा कर सरेआम परेड करवाई जानी चाहिए.
महिला पत्रकारों पर भी भड़के थे
उस वक्त दो महिला पत्रकारों—रेवती और तन्वी यादव—ने एक किसान का इंटरव्यू लिया था और उसमें कांग्रेस सरकार की आलोचना की थी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में किसान ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और कांग्रेस पार्टी को लेकर तीखी बातें कही थीं.
वीडियो की वजह से हुई गिरफ्तारी
इस इंटरव्यू के बाद इन दोनों महिला पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया गया था. रेवंत रेड्डी ने तब भी पत्रकारों पर सीधा हमला बोला था. अब एक बार फिर उनके ताजा बयान को लेकर बवाल मच गया है. लोग पूछ रहे हैं कि एक मुख्यमंत्री ऐसा बयान कैसे दे सकता है.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
रेवंत रेड्डी की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपनी राय दे रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री को इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती, तो कुछ लोग कह रहे हैं कि वो सिर्फ यूट्यूब पर गलत खबरें फैलाने वालों की बात कर रहे थे.
First Published :
August 01, 2025, 16:49 IST