खेत जोत रहा था शख्स, तभी पहुंची महिला, कहा-रुको! मुंह में ठूंस दिया मैला

4 hours ago

भुवनेश्वर. ओडिशा में एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. खेत जुताई के दौरान विरोध करने पर एक 20 साल की आदिवासी लड़की के साथ गैर-आदिवासी शख्स ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शी और पुलिस के हवाले से बताया गया कि आरोपी ने बदमाश ने महिला के मुंह में ‘मानव मल’ ठूंस दिया. यह घटना 16 नवंबर की बताई जा रही है.

यह मामला ओडिशा के बोलांगीर जिले के बंगामुंडा थाना क्षेत्र के जूराबंधा गांव की घटना बताई जा रही है. पुलिस में दर्ज शिकायक के अनुसार, आरोपी शख्स अपने खेत जोतने के लिए महिला के फसल के बीच से ट्रैकटर लेकर जा रहा था. उसकी फसल खराब हो रही थी. उसने विरोध किया तो गैर-आदिवासी शख्स भड़क गया और उसने महिला पर हमला बोल दिया. उसने लड़की के मुंह में मानव मल ठूंस दिया. आरोप है कि जब उसकी चाची उसे बचाने गई, तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की.

विपक्षी नवीन पटनायक की बीजू जनता दल की सांसद निरंजन बिसी ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने की आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके वजह से आदिवासियों में गुस्सा है. वहीं, एसपी ने बताया आरोपी फरार है. पुलिस जांच में लगी है. जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

एसपी ने कहा, “हमने उसे पकड़ने के लिए दो विशेष टीमें बनाई हैं। यहां तक ​​कि उसकी तलाश में पड़ोसी राज्यों में भी पुलिस टीमें भेजी गई हैं.” एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Tags: Odisha news

FIRST PUBLISHED :

November 21, 2024, 08:35 IST

Read Full Article at Source