गन से ट्रायल कर रहा था, अपने ही प्राइवेट पर मार दी गोली, अस्पताल से सीधा...

11 hours ago

Last Updated:April 05, 2025, 10:43 IST

अंबाला के चंद्रपुर में गोलीकांड में नया मोड़ आया है. विशु नामक अपराधी ने अपने हथियार से छेड़छाड़ की, जिससे गोली उसके प्राइवेट पार्ट में लग गई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है.

गन से ट्रायल कर रहा था, अपने ही प्राइवेट पर मार दी गोली, अस्पताल से सीधा...

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है.

हाइलाइट्स

अंबाला गोलीकांड में नया मोड़, विशु ने खुद चलाई थी गोली.पुलिस ने विशु के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जांच जारी.विशु ने पहले झूठी कहानी गढ़ी, सच्चाई अब सामने आई.

अंबाला. हरियाणा के अंबाला के चंद्रपुर इलाके में गोलीकांड मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने पहले इसे फायरिंग का मामला माना था, लेकिन जांच के बाद पता चला है कि 307 के मामले में जमानत पर आए विशु नाम का अपराधी खुद अपने हथियार से छेड़छाड़ कर रहा था, जिससे अचानक गोली चल गई और उसके प्राइवेट पार्ट में लग गई. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है.

दरअसल, अंबाला पुलिस पहले इसे फायरिंग का मामला समझ रही थी, लेकिन अब पता चला है कि विशु नाम का व्यक्ति खुद अपने हथियार का ट्रायल कर रहा था और गलती से गोली चल गई. गुरुवार शाम अंबाला कैंट में अफरातफरी मच गई थी, जब आलू गोदाम निवासी विशु को गोली लगने की खबर आई. खबर मिलते ही SHO से लेकर डीएसपी तक घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. अब जांच के बाद सच्चाई सामने आई है.

अंबाला कैंट के डीएसपी रमेश कुमार के अनुसार, विशु पहले ही 307 के मामले में जमानत पर बाहर था और अपने साथियों के साथ चंद्रपुर की सुनसान जगह पर गया था, जहां वह अपने हथियार से छेड़छाड़ कर रहा था और अचानक गोली चल गई, जो उसके प्राइवेट पार्ट में लग गई. डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि युवक के बयान दर्ज कर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

गुरुवार को पेश आई थी घटना

पूरे मामले को लेकर आरोपी ने झूठी कहानी गढ़ी थी. युवक ने बताया था कि जब वह स्कूटी पर बैठा था तो तीन बदमाशों ने उसे गोली मार दी थी. घायल युवक विशु आलू गोदाम कैंट का रहने वाल था. बाद में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालांकि, अब पूरा मामला सुलझ गया है.

Location :

Ambala,Ambala,Haryana

First Published :

April 05, 2025, 10:43 IST

homeharyana

गन से ट्रायल कर रहा था, अपने ही प्राइवेट पर मार दी गोली, अस्पताल से सीधा...

Read Full Article at Source