गर्लफ्रेंड से मिलने आया, पैसे खत्म हुए तो चोर बना बॉयफ्रेंड, उठा ले गया बकरी

3 weeks ago

Agency:Local18

Last Updated:February 14, 2025, 22:00 IST

Viral Love Story: बिहार का युवक प्रेमिका से मिलने पश्चिम बंगाल पहुंचा, लेकिन पैसे खत्म होने पर बकरी चोरी कर बेचने की कोशिश की. पकड़े जाने पर लोगों ने पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया. प्रेमिका ने भी नहीं की कोई म...और पढ़ें

गर्लफ्रेंड से मिलने आया, पैसे खत्म हुए तो चोर बना बॉयफ्रेंड, उठा ले गया बकरी

बालुरघाट के कामारपाड़ा में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. बिहार के एक युवक को उसकी प्रेमिका से मिलने आना इतना महंगा पड़ गया कि उसे चोरी करनी पड़ी और फिर लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. मामला इतना गंभीर हो गया कि प्रेमी की रात थाने के लॉकअप में कट गई.

फेसबुक पर शुरू हुई थी प्रेम कहानी
जानकारी के मुताबिक, पांच साल पहले बिहार के इस युवक की हिली ब्लॉक के त्रिमोहिनी की एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने मिलने का फैसला किया. वेलेंटाइन डे के मौके पर प्रेमिका ने बुलाया और प्रेमी बिना देर किए बिहार से पश्चिम बंगाल आ पहुंचा.

वेलेंटाइन डे पर खर्च हुए सारे पैसे
युवक ने प्रेमिका के साथ खूब समय बिताया, गिफ्ट भी दिया, लेकिन जब जेब खाली हो गई तो मुश्किलें शुरू हो गईं. होटल में रुकने के पैसे न होने के कारण वह इधर-उधर भटकता रहा. दो दिन तक त्रिमोहिनी के एक डंपिंग ग्राउंड में मजदूरों के साथ किसी तरह रातें गुजारनी पड़ीं.

पैसे की तंगी में उठा लिया गलत कदम! 
थक-हारकर युवक बालुरघाट के कामारपाड़ा इलाके में जा पहुंचा. वहीं उसे एक खाली मैदान में एक बकरी दिखी. पैसे की तंगी और भूख से परेशान प्रेमी ने बकरी उठाई और उसे कामारपाड़ा हाट में बेचने की कोशिश करने लगा. लेकिन बकरी के मालिक ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने उसे चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया.

थाने में बिता दी रात, प्रेमिका भी नहीं आई बचाने!
पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया, लेकिन उसकी प्रेमिका उसे बचाने तक नहीं आई. अब यह अनोखी प्रेम कहानी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

First Published :

February 14, 2025, 22:00 IST

homenation

गर्लफ्रेंड से मिलने आया, पैसे खत्म हुए तो चोर बना बॉयफ्रेंड, उठा ले गया बकरी

Read Full Article at Source