Last Updated:August 01, 2025, 18:21 IST

नई दिल्ली. भारत में तकनीक की रफ्तार अब चीन और जापान जैसे देशों को टक्कर देने लगी है. दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT-D) में ऐसा स्मार्ट ब्रीफकेस तैयार किया गया है जो न सिर्फ चोरी से आपका सामान बचाएगा, बल्कि मोबाइल पर उसकी लाइव लोकेशन भी बताएगा.
इस इनोवेशन को भारतीय स्टार्टअप Arista Vault और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने तैयार किया है.यही नहीं, इस तकनीक को जापान जैसे तकनीक में अग्रणी देशों से भी सराहना मिल चुकी है. ये एक और बड़ा उदाहरण है कि कैसे मोदी सरकार के स्टार्टअप इंडिया मिशन के तहत युवा भारतीय इनोवेटर्स तकनीक के क्षेत्र में नए आयाम गढ़ रहे हैं.
अब कोई नहीं चुरा पाएगा आपका सामान!
अब ट्रेन,बस,एयरपोर्ट या होटल कहीं भी आपका लगेज सुरक्षित रहेगा.क्योंकि यह ब्रीफकेस चोरी होते ही बीप की आवाज से अलर्ट कर देता है और साथ ही आपकी मोबाइल स्क्रीन पर लाइव लोकेशन दिखाता है. डेमो देखने के लिए जब लोगों को IIIT-दिल्ली में बुलाया गया तो हर कोई इस ब्रीफकेस की तकनीक देख कर चकित रह गया.
क्या है इस स्मार्ट ब्रीफकेस में ख़ास?
मोबाइल से सीधी निगरानी ब्रीफकेस कहीं भी गया हो, आप उसकी लोकेशन रियल टाइम में देख सकते हैं.ब्रीफकेस आपसे कुछ मीटर भी दूर हुआ तो धीमी सायरन जैसी बीप सुनाई देगी.इसमें जो ट्रैकर लगा है वो इतनी सफाई से फिट किया गया है कि कोई चोर आसानी से उसे निकाल नहीं सकता. इसकी कीमत 4999 से शुरू होकर 7999 तक जो आम आदमी की पहुंच में है, लेकिन सुरक्षा हाई-एंड सिस्टम जैसी है.
कहां-कहां मिलेगा फायदा?
ट्रेन के सफर में, एयरपोर्ट के लगेज काउंटर पर, बस स्टेशन पर, होटल, मॉल या किसी सार्वजनिक जगह पर.
किसने किया कमाल?
इस इनोवेशन को आकार दिया है पूर्वी रॉय और अतुल गुप्ता ने जो Arista Vault से हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय की इसमें हिस्सेदारी के साथ यह प्रोजेक्ट सरकार-प्राइवेट सेक्टर के मजबूत तालमेल का उदाहरण है.
स्टार्टअप इंडिया की नई तस्वीर
यह सिर्फ एक ब्रीफकेस नहीं,चलता-फिरता सुरक्षा गार्ड है.यह दिखाता है कि भारत अब सिर्फ उपभोक्ता नहीं,बल्कि तकनीकी निर्माता भी बन रहा है. मोदी सरकार के स्टार्टअप सपोर्ट मॉडल की बदौलत ऐसे प्रोजेक्ट्स को ज़मीन मिल रही है, जिससे भारत विश्व तकनीक मानचित्र पर नई जगह बना रहा है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 01, 2025, 18:21 IST