ट्रंप के कुर्सी संभालने से पहले क्‍यों पैदल भाग रहे हजारों अप्रवासी?

1 month ago

Trump 2.0 : इस समय अमेरिका में वैसा ही नजारा नजर आ रहा है जैसा कोविड के दौरान कमोबेश भारत में था. जब बड़ी संख्‍या में लोग पैदल ही अपने गांवों की ओर निकल पड़े थे. ट्रंप के दूसरी बार राष्‍ट्रपति चुने जाने के बाद यहां रह रहे हजारों प्रवासियों में जबरदस्‍त खौफ है और वे ट्रंप के कुर्सी संभालने से पहले ही अमेरिका की सीमा से बाहर निकल जाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: गधे पर लादकर ले जा रहा अपने ही सैनिकों के शव, पाकिस्‍तान की शर्मनाक हरकत का Video वायरल

2600 किलोमीटर की पैदल यात्रा

अमेरिका सीमा से बाहर निकलने के लिए करीब डेढ़ हजार लोग 2,600 किलोमीटर की यात्रा पर पैदल ही निकल पड़े हैं. बुधवार को सैकड़ों प्रवासियों ने मैक्सिकन शहर तापचूला से पैदल ही रवानगी ले ली. उनका मकसद है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जनवरी में पदभार संभालने से पहले ही वे सीमा से बाहर हो जाएं, क्‍योंकि ट्रंप ने बड़े पैमाने पर अवैध प्रवासियों को निर्वासित करने की कसम खाई है.

यह भी पढ़ें: कितनी घातक हैं स्टॉर्म शैडो मिसाइलें? यूक्रेन ने पहली बार रूस पर दागीं तो मच गया तहलका

कोलंबियाई यमेल एनरिकेज ने एएफपी को बताया, "मेरी मानसिकता वहां पहुंचने की है, मैं उनके (ट्रंप) सत्ता संभालने से पहले शरण पाना चाहता हूं, यदि ऐसा नहीं हुआ तो मैं खुद को ईश्वर की इच्छानुसार सौंप दूंगा. "

यह भी पढ़ें: खजाने के अंदर मिला इतना बड़ा खजाना, कीमत आंकने में विशेषज्ञों के छूटे पसीने

अवैध प्रवासियों का निर्वासन

ट्रंप ने जिन मुद्दों पर चुनाव जीता है उसमें एक प्रमुख मुद्दा अवैध प्रवासन का भी था. ट्रंप ने सीमा सुरक्षा पर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने और अनिर्दिष्ट प्रवासियों के बड़े पैमाने पर निर्वासन के लिए अमेरिकी सेना का उपयोग करने की कसम खाई है.

1 करोड़ से ज्‍यादा प्रवासी गैर-कानूनी तरीके से रह रहे
 
अधिकारियों का अनुमान है कि लगभग 11 मिलियन (1.1 करोड़) लोग संयुक्त राज्य अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे हैं. ट्रंप ने यह दावा करके चिंताएं बढ़ा दी हैं कि प्रवासियों द्वारा "आक्रमण" किया जा रहा है, उनका कहना है कि यह अमेरिकियों का बलात्कार और हत्या करेंगे.

अस्थायी मैक्सिकन वीजा की मांग

उधर बुधवार को मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने कहा कि उनकी सरकार अमेरिकी अर्थव्यवस्था में उनके देश के श्रमिकों के योगदान को बताने वाला एक दस्तावेज तैयार कर रही है. वहीं संकटग्रस्‍त देशों से निकलकर बेहतर जीवन की तलाश में अमेरिका आए ये प्रवासी अस्थायी मैक्सिकन वीजा देने के लिए अक्‍सर अधिकारियों पर दबाव बनाते रहते हैं.

Read Full Article at Source