Last Updated:August 01, 2025, 18:17 IST
पूर्व पीएम एच. डी. देवगौड़ा ने ट्रंप के भारत की अर्थव्यवस्था को 'डेड' कहने वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, भारत का गरीब किसान भी ट्रंप को गरिमा और ईमानदारी का सबक सिखा सकता है.

हाइलाइट्स
ट्रंप के 'डेड इकॉनमी' बयान पर पूर्व पीएम देवगौड़ा का करारा जवाब.देवगौड़ा बोले- भारत का गरीब किसान भी ट्रंप को सबक सिखा सकता है.मोदी सरकार की नीतियों की सराहना, विपक्ष को चेतावनी दी.नई दिल्ली: भारत के खिलाफ लगातार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बयान दे रहे हैं. उन्होंने कई बार अपनी मर्यादा को लांघा है. हाल ही में उन्होंने भारतीय अर्थव्यस्था को डेड बताया था और तीखा बयान दिया था. अब भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा ने ट्रंप की भारत और भारतीय अर्थव्यवस्था पर की गई तीखी टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ट्रंप की भाषा न केवल असभ्य और अस्थिर है, बल्कि आधुनिक इतिहास में किसी भी राष्ट्राध्यक्ष ने ऐसी गैर-जिम्मेदाराना भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है. ट्रंप के बयान के बाद देश ले लेकर विदेश तक में उनकी खूब आलोचना हो रही है.
देवगौड़ा ने कहा, “भारत का एक छोटा व्यापारी या गरीब किसान भी, जो गरिमा, ईमानदारी और मानवता के साथ काम करता है. ट्रंप साहब को कई जरूरी सबक सिखा सकता है.”
विपक्ष को चेतावनी
देवगौड़ा ने विपक्षी नेताओं को भी निशाना बनाया. उन्होंने कहा, “कुछ विपक्षी नेता ट्रंप के प्रवक्ता बन रहे हैं. उनकी हताशा समझ सकता हूं लेकिन उन्हें खुद को और अपनी पार्टियों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. और ट्रंप के साथ इतिहास के कूड़ेदान में नहीं जाना चाहिए.”
ट्रंप ने क्या कहा था?
ट्रंप ने भारत पर तीखा हमला बोलते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था को “डेड” (मृत) बताया था और कहा था कि “भारत और रूस अपनी बर्बाद अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ गर्त में ले जा सकते हैं और उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.” ट्रंप ने सोशल मीडिया पर यह टिप्पणी करते हुए भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान पर भी तंज कसा था. उन्होंने कहा था, “विदेश मंत्री कहते हैं कि हमारी शानदार विदेश नीति है. एक तरफ अमेरिका आपको गाली दे रहा है, दूसरी तरफ चीन आपके पीछे पड़ा हुआ है. पूरी दुनिया में आप प्रतिनिधिमंडल भेजते हैं तो पाकिस्तान की निंदा तक नहीं होती.”
ट्रंप का टैरिफ प्लान
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
First Published :
August 01, 2025, 18:17 IST