ताबड़तोड़ बारिश का रेड अलर्ट, दिल्‍ली-NCR में 5 डिग्री तक गिरा पारा

3 weeks ago

Last Updated:June 18, 2025, 10:33 IST

IMD Heavy Rain Red Alert: मौसम विभाग ने गुजरात के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. दिल्‍ली-एनसीआर को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ताबड़तोड़ बारिश का रेड अलर्ट, दिल्‍ली-NCR में 5 डिग्री तक गिरा पारा

IMD Heavy Rain Red Alert: मौसम विभाग ने गुजरात में मूसलाधार बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. (पीटीआई/फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

IMD ने गुजरात में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया हैदिल्‍ली में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी, 4 से 5 डिग्री तक गिरा पारादेश के कई राज्‍यों में लागातर आगे बढ़ रहा दक्षिण-पश्चिम मानसून

IMD Rain Red Alert: बंगाल की खाड़ी से लेकर अरब सागर तक में लगातर नए सिस्‍टम डेवलप होने की वजह से दक्षिण-पश्चिम मानसून लगातार मजबूत हो रहा है. पश्चिम बंगाल से लेकर महाराष्‍ट्र, गोवा और अब गुजरात में मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से बारिश को लेकर ताजा अपडेट जारी किया गया है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, गुजरात के कुछ हिस्‍सों में तेज से बहुत तेज बारिश होने की प्रबल संभावन बनी हुई है. दूसरी तरफ, दिल्‍ली एनसीआर में भी बारिश का माहौल बना हुआ है. मंगलवार शाम को हु्ई तेज बारिश के बाद तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. 45-46 डिग्री सेल्सियस की प्रचंड गर्मी का सामना कर रहे दिल्‍ली वासियों को इससे काफी राहत मिली है. IMD ने इस पूरे सप्‍ताह तक दिल्‍ली और एनसीआर के इलाको में इसी तरह का माहौल बने रहने का पूर्वानुमान जताया है.

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

ताबड़तोड़ बारिश का रेड अलर्ट, दिल्‍ली-NCR में 5 डिग्री तक गिरा पारा

Read Full Article at Source