Last Updated:August 01, 2025, 14:38 IST
हाल ही बांग्लादेश के एक इस्लामिक ग्रुप ने 'ग्रेटर बांग्लादेश' का नक्शा जारी किया था. इसमें भारत के कई हिस्सों को बांग्लादेश में दिखाया था. इसे लेकर काफी बवाल भी हुआ था. अब संसद में भी इस मामले को लेकर सवाल उठा ...और पढ़ें

Who Behind the Map of Greater Bangladesh: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने संसद में ‘ग्रेटर बांग्लादेश‘ के मैप को लेकर उठे बवाल पर जवाब दिया है. उन्होंने बताया कि ढाका में एक इस्लामिक ग्रुप ‘सल्तनत-ए-बांग्ला‘ ने “ग्रेटर बांग्लादेश” का एक नक्शा प्रकाशित किया था. उसमें भारत के कुछ हिस्सों को शामिल किया था. जयशंकर ने अपने जवाब में आगे बताया कि इन सबके पीछे पाकिस्तान के पुराने साथी का हाथ है. वह कोई और नहीं बल्कि तुर्की है. तुर्की की ही एक एनजीओ ने इस इस्लामिक संगठन को समर्थन दिया है.
संसद में जावाब देते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि यह ग्रुप एक तुर्की एनजीओ द्वारा समर्थित है. इसे “तुर्की युवा संघ” के रूप में जाना जाता है. जयशंकर का यह लिखित जवाब राज्यसभा में कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के एक तारांकित प्रश्न के उत्तर में आया. उन्होंने कहा कि जिस मानचित्र पर सवाल उठाया गया है, वह ढाका विश्वविद्यालय में प्रदर्शित किया गया था.
विदेश मंत्रालय ने भी विदेश मंत्री एस जयशंकर के हवाले से कहा है, ‘सरकार ने उन रिपोर्टों पर ध्यान दिया है कि ढाका स्थित ‘सल्तनत-ए-बांग्ला‘ नामक एक इस्लामी ग्रुप, जिसे ‘टर्किश यूथ फेडरेशन’ नामक एक तुर्की एनजीओ का समर्थन प्राप्त है. उसने तथाकथित ‘ग्रेटर बांग्लादेश’ का एक नक्शा जारी किया है जिसमें भारत के कुछ हिस्से शामिल हैं. यह नक्शा ढाका विश्वविद्यालय में प्रदर्शित किया गया.”
जयशंकर ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव डालने वाले घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर रख रही है. इसकी सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाया जा रहा है. बांग्लादेश सरकार के तथ्य-जांच मंच, ‘बांग्लाफैक्ट‘ ने दावा किया है कि बांग्लादेश में ‘सल्तनत-ए-बांग्ला‘ के संचालन का कोई सबूत नहीं है. उन्होंने विवादित बयान में आगे स्पष्ट किया गया है कि यह ‘नक्शा’ तथाकथित पूर्ववर्ती बंगाल सल्तनत के संदर्भ में एक ऐतिहासिक प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया था.
विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, यह नक्शा इस साल 14 अप्रैल को पोहेला बैसाख के अवसर पर ढाका विश्वविद्यालय में आयोजित एक प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया था. इसमें कहा गया है कि प्रदर्शनी के आयोजकों ने किसी भी विदेशी राजनीतिक संगठन से कोई संबंध होने से इनकार किया है.
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने सरकार से बांग्लादेश में तुर्की समर्थित एक कट्टरपंथी ग्रुप के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी थी, जो भारतीय क्षेत्र के कुछ हिस्सों को शामिल करते हुए ‘ग्रेटर बांग्लादेश’ के नक्शे का प्रचार कर रहा है. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या भारत सरकार ने इस मामले को बांग्लादेश के साथ कूटनीतिक रूप से उठाया है और क्या उसने देश में तुर्की और पाकिस्तान की बढ़ती दखलंदाजी से होने वाले सुरक्षा जोखिमों का मूल्यांकन किया है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 01, 2025, 14:38 IST