Last Updated:July 10, 2025, 10:41 IST
Barmer News: सेना का एक पूर्व जवान तस्करी के आरोप में दिल्ली में पकड़ा गया है. यह जवान बाड़मेर जिले का रहने वाला है. वह अपनी प्रेमिका के साथ तस्करी में लिप्त था. उसने अपनी प्रेमिका और दोस्त को भी तस्करी में पार...और पढ़ें

आरोपी तस्कर बालोतरा जिले का रहने वाला है.
हाइलाइट्स
सेना के पूर्व जवान अफीम तस्करी में गिरफ्तार.प्रेमिका और दोस्त भी तस्करी में शामिल थे.दिल्ली पुलिस ने 18 किलो अफीम बरामद की.बाड़मेर. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अफीम तस्करी के आरोप में सेना के एक जवान को पकड़ा है. पुलिस ने उसकी प्रेमिका और दोस्त के साथ गिरफ्तार किया है. यह जवान सेना छोड़कर प्रेमिका और दोस्त संग मिलकर तस्करी कर रहा था. बाड़मेर से सटे बालोतरा जिले के इस शख्स को दिल्ली में 18 किलो 108 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा गया है. उसके पास लाइसेंसशुदा एक पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. फिलहाल स्पेशल सेल उससे पूछताछ कर रही है. पूछताछ में चौंकाने वाले और भी खुलासे होने की संभावना है.
जानकारी के अनुसार पकड़ा जवान गोधू राम बालोतरा जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के दुर्गुंडा कादानाड़ी का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे 7 जुलाई को दिल्ली के कालिंदी कुंज में पकड़ा था. उसने अपनी क्रेटा कार के फुटमैट के नीचे अफीम छिपा रखी थी. स्पेशल सेल ने जब उसकी कार की तलाश ली तो पहले को उसे कुछ नहीं मिला. लेकिन बाद में जब कार की गहनता से जांच पड़ताल की गई तो फुटमेट के नीचे अफीम मिली. यह देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. बरामद अफीम की कीमत लाखों रुपये में है.
शादीशुदा है आरोपी की प्रेमिका
गोधू राम के साथ उसकी प्रेमिका देवी भी थी. देवी पहले से शादीशुदा है लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ उसके कारोबार में साथ दे रही थी. उनके साथ गोधू राम का दोस्त पीरा राम भी था. पुलिस ने अफीम को जब्त कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गोधू राम ने प्रेमिका और दोस्त को भी 50-50 हजार रुपये देकर तस्करी में पार्टनर बना रखा था.
दिल्ली और जोधपुर जिले में सप्लाई करता है अफीम
पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की और मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ी तो सामने आया कि ये लोग लंबे समय से ड्रग्स तस्करी से जुड़े हैं. गोधू राम अफीम मणिपुर से लाता है. उसे वह दिल्ली और राजस्थान के जोधपुर जिले में सप्लाई करता है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पूरे मामले में पड़ताल में जुटी है. पकड़ी गई अफीम वे कहां सप्लाई की जानी थी इसका अभी पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है. स्पेशल सेल आरोपियों के पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
Location :
Barmer,Barmer,Rajasthan