बिना ऑर्डर किए घर हेयर ड्रायर! खोलते ही महिला की बदली दुनिया, सदमे में परिवार

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

बिना ऑर्डर किए घर पहुंचा हेयर ड्रायर! पड़ोसी ने किया रिसीव, खोलते ही महिला की बदल गई दुनिया, सदमे में परिवार

Bagalkot Hair Dryer Conspiracy: कनार्टक के बागलकोट की रहने वाली एक महिला के घर युवक हेयर ड्रायर का कोरियर पैकेट लेकर पहुंचा. महिला घर पर नहीं थी. ऐसे में उसने पड़ोस वाली बहन जी को फोन मिलाया और उनसे अनुरोध किया कि इस पैकेट को वो रिसीव कर लें. आर्मी मैन की विधवा बसम्मा यरनल ने उसे रिसीव भी कर लिया. पैकेट को खोलने के बाद जो कुछ हुआ, उसने बसम्मा की जिंदगी ही बदल कर रखी थी. वो इस वक्‍त अस्‍पताल में भर्ती है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. खासबात यह है कि जिस राजेश्‍वरी नाम की महिला के घर यह पैकेट असल में पहुंचना था उसने भी इसे ऑर्डर नहीं किया था.

पुलिस के मुताबिक राजेश्‍वरी के घर जब यह पैकेट आया तो उसने ज्‍यादा गौर नहीं किया. वो शहर से बाहर थी, इसलिए उसने पड़ोस में रहने वाली बसम्मा यरनल को कहा कि पैकेट को रिसीव कर लें और इसे एक बार अंदर से खोल कर देख ले कि इसमें हेयर ड्रायर ही है ना. बसम्मा ने कोरियर ब्‍वॉय के सामने ही पैकेट खोलकर देख लिया और अंदर हेयर ड्रायर ही था. यहां तक सबकुछ ठीक ठाक रहा. इसी बीच एक अन्‍य पड़ोसी महिला ने बसम्मा को सुझाव दिया कि वो एक बार हेयर ड्रायर को चलाकर देख लें. पीड़ित महिला ने जैसे ही हेयर ड्रायर चलाया, वो फट गया और उसके हाथ की सभी उंगलियां खत्‍म हो गई.

पति की भी करंट लगने से मौत
घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसम्मा यरनल के रूप में हुई है. वो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनल की पत्नी थी. दिलचस्‍प बात यह भी है कि उनके पति की मौत साल 2017 में जम्मू और कश्मीर में पोस्टिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण ही हुई थे. मौजूदा मामले में जांच अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था. दिलचस्प बात यह है कि बसम्मा ने दावा किया कि उसने हेयर ड्रायर का ऑर्डर नहीं दिया था. ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्‍या बसम्मा यरनल पर हमले के लिए ये हेयर ड्रायर तैयार किया गया था या फिर बसम्मा ने ही पड़ोसी पर हमले की साजिश रची.

दो वॉट के तय मानक का नहीं था हेयर ड्रायर
हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट की बिजली के कनेक्‍शन की जरूरत होती है. इस केस में यह पता चला है कि हेयर ड्रायर इससे कहीं ज्‍यादा वॉट का था, जिसके कारण यह घटना हुई. यह उपकरण विशाखापत्तनम की एक कंपनी द्वारा निर्मित किया गया था और बागलकोट से कूरियर किया गया था. इल्कल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगा रही है कि हेयर ड्रायर का ऑर्डर किसने दिया और भुगतान किसने किया.

Tags: Crime News, Karnataka News

FIRST PUBLISHED :

November 21, 2024, 10:51 IST

Read Full Article at Source