बिना लिखित परीक्षा के SAIL में नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए होगी ये योग्यता

1 month ago

SAIL Recruitment 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है. इसके लिए सेल ने दुर्गापुर स्टील प्लांट (DSP) के विभिन्न विभागों जैसे आईसीयू/एनआईसीयू/बीआईसीयू, मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल चिकित्सा, कैजुअल्टी, ऑर्थोपेडिक्स, कोविड, चेस्ट और अन्य संबंधित क्षेत्रों में नर्स एफिशिएंसी ट्रेनी के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप भी इन पदों पर काम करने के इच्छुक हैं, तो सेल की आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

सेल के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस भर्ती के जरिए कुल 51 पदों पर भर्तियां की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं, तो 3 दिसंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

सेल में इन पदों के लिए कौन कर सकता है आवेदन
सेल के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएससी (नर्सिंग) या जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (GNM) में डिप्लोमा होना चाहिए. साथ ही इंटर्नशिप सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) होना चाहिए. इसके अलावा संबंधित राज्य/राष्ट्रीय नर्सिंग काउंसिल से पंजीकरण सर्टिफिकेट होना चाहिए.

सेल में नौकरी पाने की आयुसीमा
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु: 30 वर्ष
ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए 3 वर्ष और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की छूट है.

सेल में चयन होने पर मिलने वाली सैलरी और भत्ते
सेल के इस भर्ती के जरिए चयनित उम्मीदवारों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे:
प्रतिमाह 10,000 का स्टाइपेंड के साथ 7,020 प्रतिमाह का नॉलेज इनहांसमेंट अलाउंसेस भी दिया जाएगा.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
SAIL Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
SAIL Recruitment 2024 नोटिफिकेशन

सेल में ऐसे होगा सेलेक्शन
सेल भर्ती 2024 के इन पदों के लिए जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन इंटरव्यू में उम्मीदवारों के परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां और इंटरव्यू का स्थान
तारीख: 3 दिसंबर 2024 से 5 दिसंबर 2024
समय: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक
स्थान: डीआईवी स्कूल, डीएसपी मुख्य अस्पताल के पास, जे.एम. सेनगुप्ता रोड, बी-ज़ोन, दुर्गापुर-713205

Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs

FIRST PUBLISHED :

November 21, 2024, 11:47 IST

Read Full Article at Source