वैशाली: घात लगाकर RJD नेता पर बरसा दी ताबड़तोड़ गोलियां, मौके पर तोड़ दिया दम

3 hours ago

Last Updated:August 26, 2025, 09:18 IST

वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के पकौली में देर रात एक सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में दहशत फैला दी. रिटायर्ड बिजली कर्मी और राजद के प्रखंड महासचिव शिव शंकर सिंह की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ...और पढ़ें

 घात लगाकर RJD नेता पर बरसा दी ताबड़तोड़ गोलियां, मौके पर तोड़ दिया दमवैशाली में राजद नेता शिव शंकर सिंह की गोली मारकर हत्या

हाजीपुर. वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के पकौली में सोमवार की देर रात एक दर्दनाक घटना ने इलाके को हिलाकर रख दिया. रिटायर्ड बिजली कर्मी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रखंड महासचिव शिव शंकर सिंह (55) की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रात करीब 11 बजे की है, जब शिव शंकर अपने पुराने घर भैरोपुर से पकौली में बने नए घर जा रहे थे. घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ चार गोलियां दागीं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए. परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. वहीं, इस घटना से इलाके में तनाव है और लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

बिदुपुर थाना के एसएचओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का मकसद स्पष्ट नहीं हुआ है. अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया है. वहीं, शिव शंकर सिंह के परिजनों ने बताया कि वह रिटायरमेंट के बाद जमीन की खरीद-बिक्री का काम करते थे. उनका एक बेटा इंडियन ओवरसीज बैंक में मैनेजर है. पांच साल पहले उन्होंने पकौली में नया घर बनवाया था. परिजनों के अनुसार, उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. परिवार ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

राजद नेता की हत्या से आक्रोश

शिव शंकर सिंह राजद के सक्रिय प्रखंड महासचिव थे और उनकी हत्या ने बिहार की सियासत को भी गर्म कर दिया है. बता दें कि वैशाली में पहले भी राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिसके कारण यह हत्याकांड राजनीतिक रंग ले सकता है. स्थानीय लोगों और राजद समर्थकों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है. पकौली और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है. स्थानीय लोग और राजद कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.वैशाली के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है जो जल्द ही अपराधियों को पकड़ेगा.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Hajipur,Vaishali,Bihar

First Published :

August 26, 2025, 09:15 IST

homebihar

वैशाली: घात लगाकर RJD नेता पर बरसा दी ताबड़तोड़ गोलियां, मौके पर तोड़ दिया दम

Read Full Article at Source