सरकारी मास्टर ने कार में किया 'महापाप', साथी लेडी टीचर से रेप कर हुआ फरार

1 month ago

नितिन शर्मा.

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले में सरकारी टीचर के खिलाफ बड़ा मामला सामने आया है. अलवर के शिवाजी पार्क थाना इलाके में एक सरकारी टीचर अपनी सहकर्मी लेडी टीचर से कार में रेप कर फरार हो गया है. वारदात सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पीड़िता का मेडिकल मुआयना करा लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

पुलिस के अनुसार रेप की यह वारदात करीब एक महीने पहले हुई बताई जा रही है. लेकिन पीड़िता बुधवार को पुलिस थाने पहुंची और आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पीड़िता थर्ड ग्रेड की टीचर है और आरोपी टीचर सेकेंड ग्रेड का टीचर है. आरोपी टीचर गौतम यादव और पीड़िता अलवर से 25 किलोमीटर दूर अलग अलग सरकारी स्कूलों पदस्थापित हैं. पीड़िता आरोपी के साथ ही उसकी कार में नियमित रूप से साथ स्कूल आती जाती थी.

आरोपी ने पीड़िता को एक सुनसान गली में बुलाया था
इसके लिए बाकायदा दोनों खर्चा आधा-आधा करते थे. पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि टीचर गौतम यादव ने करीब एक माह पहले उसको शिवाजी थाना इलाके में स्थित एक सुनसान गली में बुलाया. वहां आरोपी अपनी कार में बैठा था. आरोपी ने उसे कार में बिठा लिया और उसके साथ रेप किया. उसके बाद उसे छोड़कर चला गया. इससे वह टूट गई.

आरोपी नीमराना के रेवाना गांव का रहने वाला है
पुलिस के अनुसार आरोपी टीचर गौतम यादव नीमराना के रेवाना गांव का रहने वाला है. वह फिलहाल शालीमार सोसायटी विस्तार में रहता है. केस दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. उल्लेखनीय है कि अलवर जिला रेप और गैंगरेप के केसेज को लेकर प्रदेशभर में बदनाम हो चुका है. अलवर में ये वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं.

Tags: Big news, Crime News, Rape Case

FIRST PUBLISHED :

November 21, 2024, 09:12 IST

Read Full Article at Source