गोहाना. हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में रोड हादसे में ससुर और दामाद की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. तीनों गोहाना से बाइक पर रोहतक जा रहे थे. रास्ते में एक रॉन्ग साइड से आ रहे कैंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. पुलिस ने घायल महिला के बयान पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. हिट करने के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया.
दरअसल, शिव कॉलोनी, रोहतक की रहने वाल गीता ने पुलिस को बताया कि उसका जीजा संदीप (सोनू) निवासी बलराज नगर गोहाना और मेरे पिता जयभगवान निवासी मोई हुड्डा हाल सूर्या कालोनी गली नंबर- 4 रोहतक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोहाना से रोहतक जा रहे थे. जीजा संदीप बाइक चला रहा था और वह भी बाइक बैठी थी. रात को 8:30 बजे के करीब वे गांव भैंसवान से रूखी के बीच बल्हारा होटल के सामने पहुंचे तो रॉन्ग साइड से आए एक केंटर ने बाइक को टक्कर मार दी. उसने बताया कि केंटर की सीधी टक्कर लगने से उसके जीजा संदीप-उसके पिता जयभगवान नीचे रोड पर गिर गए और दोनों को हादसे में गंभीर चोट लगी. राहगीरों ने दोनों को इलाज के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल में भेजा. जबां पर डॉक्टर ने जांच के बाद संदीप को मृत घोषित कर दिया. उसके पिता और उसे (गीता) गंभीर हालत में रोहतक PGIMS रेफर कर दिया. वे जयभगवान को लेकर रोहतक पीजीआई पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचने तक उसके पिता की भी मौत हो चुकी थी.
गीता ने पुलिस को बताया कि ये हादसा कैंटर ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है. वह केंटर को रोहतक की तरफ से रॉन्ग साइड में बड़ी ही तेज गति से चला रहा था और उसे हादसे में चोटें आई हैं और इलाज चल रहा है.
भैंसवान पुलिस चौकी इंचार्ज संजय ने बताया कि रात को गोहाना के अस्पताल से सूचना मिली थी कि गीता और उसके पिता जयभगवान निवासी मोई घायल हैं. इनके साथ संदीप नाम का व्यक्ति मृत हालत में है. गीता और जयभगवान को रेफर किया गया है. ट्रामा सेंटर में दाखिल गीता ने हादसे को लेकर जानकारी दी। पुलिस ने केंटर चालक के खिलाफ धारा 281,125A,106 BNS में केस दर्ज कर लिया है.
Tags: Bike accident
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 06:44 IST