सैन्‍य शासन की आलोचना करना पड़ा भारी, बर्खास्‍त हुए माली के प्रधानमंत्री

1 month ago

Mali Military: माली के प्रधानमंत्री चोगुएल मैगा को देश के सैन्य शासन की निंदा करने के बाद बुधवार को बर्खास्त कर दिया गया.  माली के सैन्य नेता कर्नल असिमी गोइता ने इस संबंध में राष्ट्रपति का आदेश जारी किया. राष्ट्रपति के महासचिव ने सरकारी टेलीविजन चैनल ‘ओआरटीएम’ पर यह आदेश पढ़ा. वर्ष 2020 में सैन्य शासन ‘जुंटा’ द्वारा सत्ता पर कब्जा किए जाने और उसके अगले वर्ष एक और तख्तापलट करने के बाद से माली पर सैन्य नेताओं का शासन है.  

यह भी पढ़ें: कितनी घातक हैं स्टॉर्म शैडो मिसाइलें? यूक्रेन ने पहली बार रूस पर दागीं तो मच गया तहलका

जुंटा पर लगाया था आरोप

जून 2022 में ‘जुंटा’ ने मार्च 2024 तक नागरिक शासन की बहाली का वादा किया था, लेकिन बाद में चुनाव स्थगित कर दिए. राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है. मैगा को सेना ने दो साल के लिए नियुक्त किया था. उन्होंने शनिवार को अपने समर्थकों की एक रैली में उन्हें सूचित किए बिना चुनाव स्थगित करने का आरोप ‘जुंटा’ पर लगाया था. मैगा के बयान के जवाब में ‘जुंटा’ ने उनके खिलाफ प्रदर्शन आयोजित किए. अब तक नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की गई है. वहीं मैगा को इस पद पर 2021 में नियुक्‍त किया गया था.

यह भी पढ़ें: गधे पर लादकर ले जा रहा अपने ही सैनिकों के शव, पाकिस्‍तान की शर्मनाक हरकत का Video वायरल

माली में सैन्‍य शासन की पॉवर में है. हाल ही में सैन्‍य जुंटा के प्रमुख ने खुद को विशेष पद के साथ जनरल के पद पर पदोन्नत कर दिया गया था. इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि गोइता का यह कदम इस बात का संकेत देता है कि उनका इस स्थल-आबद्ध पश्चिमी अफ्रीकी देश में सत्ता नागरिकों को सौंपने का कोई इरादा नहीं है. (एपी) 

यह भी पढ़ें: खजाने के अंदर मिला इतना बड़ा खजाना, कीमत आंकने में विशेषज्ञों के छूटे पसीने

Read Full Article at Source