Last Updated:April 05, 2025, 11:11 IST
NEET PG 2025 परीक्षा के लिए जो कोई भी अप्लाई किए हैं, तो उनके लिए यह बेहद अहम खबर है. अगर आप में से कोई भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

NEET PG 2025 Exam: वायरल हो रहे परीक्षा स्थगित की नोटिफिकेशन फर्जी है.
NEET PG 2025 Exam: अगर आप में से किसी ने नीट पीजी 2025 के लिए आवेदन किए हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. क्योंकि सोशल मीडिया पर परीक्षा को स्थगित करने का फर्जी नोटिफिकेशन वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे नोटिफिकेशन में दावा किया जा रहा है कि NEET PG 2025 परीक्षा को 17 अगस्त तक स्थगित कर दिया गया है. इस पर प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने स्पष्ट किया है कि यह सूचना फर्जी है. इससे संबंधित किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट को चेक करें.
उम्मीदवार जो कोई भी नीट पीजी 2025 की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे इससे संबंधित प्रामाणिक जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in को देखें. परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने स्पष्ट किया है कि NEET PG 2025 परीक्षा निर्धारित तिथि 15 जून 2025 को ही आयोजित की जाएगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में दो शिफ्टों में आयोजित होगी.
NBEMS ने यह भी बताया है कि परीक्षा से संबंधित इंफॉर्मेशन बुलेटिन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. यह परीक्षा MD, MS और PG डिप्लोमा जैसे पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि किसी भी अफवाह या असत्यापित खबर पर विश्वास न करें और केवल NBEMS की वेबसाइट से ही अपडेट लें.
First Published :
April 05, 2025, 11:11 IST