Last Updated:March 25, 2025, 14:44 IST
Delhi Budget 2025 News: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने 2025-26 के लिए 1 लाख करोड़ का बजट पेश किया, जो पिछले साल से 31.5 प्रतिशत अधिक है. स्वास्थ्य, शिक्षा और पानी के लिए बजट बढ़ाया गया, जबकि यमुना सफाई के लिए कम...और पढ़ें

आम आदमी पार्टी और बीजेपी की सरकार के बजट में कितना अंतर है?
हाइलाइट्स
दिल्ली का बजट 1 लाख करोड़ रुपये का है.स्वास्थ्य के लिए 10,000 करोड़ रुपये का प्रावधान.यमुना सफाई के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट.नई दिल्ली. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपना पहला बजट पेश किया. दिल्ली का यह बजट एक लाख करोड़ रुपये का है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 31.5 प्रतिशत अधिक है. आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार का आखिरी बजट 76,000 करोड़ रुपये का था. ऐसे में यह जानना महत्वपूर्ण है कि आम आदमी पार्टी ने अपने अंतिम बजट में स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा, ट्रांसपोर्ट, यमुना की सफाई और पीने के पानी पर कितने करोड़ का प्रावधान किया था और रेखा सरकार कितना खर्च करेगी?
आम आदमी पार्टी का अंतिम बजट (2024-25)
‘आप’ सरकार ने अपना अंतिम बजट 2024-25 में पेश किया था, जिसे आतिशी ने वित्त मंत्री के रूप में प्रस्तुत किया था. इस बजट का कुल आकार लगभग 76,000 करोड़ रुपये था. इसमें विभिन्न क्षेत्रों के लिए प्रावधान इस प्रकार थे:
स्वास्थ्य- 8,685 करोड़ रुपये
इसमें अस्पतालों, मोहल्ला क्लीनिक और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर जोर दिया गया था.
बिजली- लगभग 3,500 करोड़ रुपये
मुफ्त बिजली योजना (200 यूनिट तक मुफ्त) और बिजली सब्सिडी के लिए यह राशि रखी गई थी.
शिक्षा- 16,050 करोड़ रुपये
सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे, शिक्षकों के प्रशिक्षण और छात्रों के लिए सुविधाओं पर खर्च.
ट्रांसपोर्ट- 9,650 करोड़ रुपये
इसमें इलेक्ट्रिक बसों की खरीद, मेट्रो विस्तार में योगदान और सड़क परिवहन पर ध्यान दिया गया था.
यमुना की सफाई- लगभग 2,500 करोड़ रुपये
यमुना नदी की सफाई और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए दिल्ली जल बोर्ड को यह राशि दी गई थी.
पीने का पानी- 7,195 करोड़ रुपये
पानी की आपूर्ति, सीवेज सिस्टम और पाइपलाइन नेटवर्क के लिए दिल्ली जल बोर्ड को यह प्रावधान किया गया था.
रेखा गुप्ता सरकार का बजट (2025-26)
रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने 25 मार्च 2025 को दिल्ली विधानसभा में अपना पहला बजट पेश किया. यह बजट 27 साल बाद बीजेपी का पहला दिल्ली बजट था और इसका आकार लगभग 1 लाख करोड़ रुपये का है. विभिन्न क्षेत्रों के लिए प्रावधान इस प्रकार हैं:
स्वास्थ्य- 10,000 करोड़ रुपये
10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की योजना और स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने पर जोर.
बिजली- 4,000 करोड़ रुपये
बिजली व्यवस्था में सुधार और सब्सिडी जारी रखने के लिए प्रावधान.
शिक्षा- 18,000 करोड़ रुपये
सरकारी स्कूलों में सुधार, नए स्कूलों का निर्माण और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर फोकस.
ट्रांसपोर्ट- 10,500 करोड़ रुपये
सड़कों का सौंदर्यीकरण, नए फ्लाईओवर और इलेक्ट्रिक बसों के लिए बजट.
यमुना की सफाई- 500 करोड़ रुपये
यमुना नदी को स्वच्छ करने और प्रदूषण नियंत्रण के लिए विशेष फंड.
पीने का पानी- 9,000 करोड़ रुपये
साफ पानी की आपूर्ति और ड्रेनेज सिस्टम में सुधार के लिए यह राशि शामिल की गई है.
‘आप’ और बीजेपी के बजट में कितना अंतर
स्वास्थ्य: AAP के 8,685 करोड़ की तुलना में रेखा सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये रखे, जो बढ़ोतरी दर्शाता है.
बिजली: AAP के 3,500 करोड़ से बढ़कर रेखा सरकार ने 4,000 करोड़ रुपये रखे.
शिक्षा: AAP के 16,050 करोड़ से रेखा सरकार ने 18,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाया.
ट्रांसपोर्ट: AAP के 9,650 करोड़ से रेखा सरकार ने 10,500 करोड़ रुपये तक का प्रावधान किया.
यमुना की सफाई: AAP के 2,500 करोड़ की तुलना में रेखा सरकार ने 500 करोड़ रुपये रखे, जो कम है.
पीने का पानी: AAP के 7,195 करोड़ से बढ़कर रेखा सरकार ने 9,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया. (सोर्स-एआई)
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 25, 2025, 14:44 IST