Last Updated:January 10, 2025, 13:33 IST
Waris Punjab De Chief Amritpal Singh: गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी से पहले सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट मोड में हैं. इस कड़ी में रांची से एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है.
दिल्ली पुलिस ने अलकायदा के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.
26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस से पहले देश की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड में हैं. इसी कड़ी में वे पूरे देश पर नजर बनाई हुई हैं. किसी भी कीमत पर संदिग्धों को नहीं बख्शने की रणनीति पर काम किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस भी बेहद अलर्ट है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने अल कायदा एक्यूआईएस के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी का नाम शहवाज अंसारी है. उसे रांची से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में इससे पहले 11 आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. स्पेशल सेल अंसारी को रांची कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिल्ली आएगी.
आनंद तिवारी
उधर, वारिश पंजाब दे संगठन को लेकर खुफिया विभाग के हाथ एक महत्वपूर्ण जानकारी लगी है. वारिश पंजाब दे को एक बार फिर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई मदद कर सकती है. भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए वारिश पंजाब को विदेशी ताकतों से मोटा फंड मिल रहा है. भारत की एजेंसियों को इसके खास इनपुट्स मिले हैं. वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल है जो फिलहाल डिब्रूगढ़ जेल में बन्द है और निर्दलीय सांसद भी है.
वारिस पंजाब दे की गतिविधियों पर नजर
खुफिया विभाग के एक महत्वपूर्ण इनपुट्स में बकायदा इस बात का जिक्र किया गया है कि वारिस पंजाब दे की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए अमृतपाल की पत्नी विदेशी ताकतों के संपर्क में है और विदेशी फंडिंग रिसीव कर रही है. बकायदा असम के डिब्रूगढ़ में अमृतपाल की पत्नी ने कुछ लोगों के साथ एक मीटिंग भी की थी. इतना ही नहीं भारत के खुफिया विभाग की गोपनीय रिपोर्ट के मुताबिक डिब्रूगढ़ में जाकर अमृतपाल की पत्नी किरनदीप ने कथित तौर पर एक मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी किया था. एजेंसियों के मुताबिक किरनदीप ने कथित तौर एक जिस शख्स के मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था वो डिब्रूगढ़ में एक धार्मिक स्थल से जुड़ा हुआ है.
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि विदेशों से फंड प्राप्त करने का प्रयास किया जा सकता है ताकि वॉरिस पंजाब देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे सके. इसके लिए अमृतपाल की पत्नी भी वारिस पंजाब से जुड़ी हुई है. अब एक बार फिर भारत की एजेंसियों की पैनी नजर वारिस पंजाब पर गड़ गई है.
मार्च 2023 से अमृतपाल सिंह डिब्रूगढ़ जेल में बंद है. कल ही पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के अलावा खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला समेत कई लोगो पर पंजाब के एक आपराधिक मामले में यूएपी (असामाजिक गतिविधि रोकथाम अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया है. इससे पहले अमृतपाल पर एनएसए भी लगा हुआ है.