Last Updated:March 04, 2025, 08:14 IST
Bihar Top News LIVE मोतिहारी में ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से मिथिला एक्सप्रेस डिरेल होने से बची. दरअसल, एक बाइक पटरी में फंस गई थी और युवक बाइक को वहां छोड़कर भाग गया. ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी ...और पढ़ें

बिहार की प्रमुख खबरें न्यूज 18 पर पढ़िये.
हाइलाइट्स
ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से मिथिला एक्सप्रेस डिरेल होने से बची.बाइक पटरी में फंस गई थी, ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी.बाइक हटवाकर ट्रेन को रक्सौल जंक्शन के लिए रवाना किया गया.मोतिहारी. ट्रेन ड्राइवर के सूझ बूझ से मिथिला एक्सप्रेस डिरेल होने से बाल बाल बची गई. दरअसल मिथिला एक्सप्रेस हावड़ा से रक्सौल जंक्शन आ रही थी. रक्सौल नहर पर रेलवे ढाला के बंद होने के कारण एक बाइक सवार बगल से पटरी क्रॉस करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन बाइक रेल पटरी के बीच फंस गई. बाइक सवार बाइक निकालने का बहुत प्रयास किया लेकिन असफल रहा. इसी दौरान बार बार हॉर्न बजाते हुए मिथला एक्सप्रेस आ गई. तब बाइक सवार ने पटरी के बीच बाइक छोड़कर हट गया. ट्रेन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन तो रोकी लेकिन बाइक को कुछ दूर घसीट दिया. उंसके बाद ड्राइवर ने ट्रेन से उतर कर बाइक हटवाया और आरपीएफ को सूचना देकर ट्रेन को रक्सौल जंक्शन के लिए प्रस्थान किया.
बिहार विधानसभा का बजट सत्र जारी आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बजट सत्र में भाषण
बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज तीसरे दिन विधानसभा में सबसे पहले प्रश्नोत्तरकाल की कार्यवाही होगी. सदन में आज कई विभागों से जुड़े प्रतिवेदन सरकार की तरफ से रखे जाएंगे. राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार की तरफ से पेश गए धन्यवाद प्रस्ताव के ऊपर सदन में आज दूसरे दिन भी चर्चा जारी रहेगी. विधानसभा में आज 2 बजे के बाद तेजस्वी का संबोधन होगा. चर्चा के अंतिम में सरकार का उत्तर भी होगा.राज्यपाल के अभी भाषण पर सरकार जवाब.
First Published :
March 04, 2025, 08:14 IST